IPL 2023: आख‍िरी ओवर का रोमांच, रोहित-चावला की जुगलबंदी... मुंबई की जीत के 5 टर्निंग प्वाइंट

IPL 2023 DC vs MI Match 16 Analysis: IPL का मैच नंबर 16 दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला गया. इस मैच में अंत तक दोनों ही टीमें हावी रहीं. मैच का रिजल्ट भी आख‍िरी गेंद पर निकला. रोहित शर्मा और तिलक वर्मा बैटिंग में चमके. वहीं पीयूष चावला और जेसन बेहरेनडॉर्फ ने गेंदबाजी में कमाल किया. अक्षर पटेल की आतिशी पारी खराब हो गई.

Advertisement
मुंबई की जीत के नायक बने रोहित शर्मा और पीयूष चावला (@IPL) मुंबई की जीत के नायक बने रोहित शर्मा और पीयूष चावला (@IPL)

Krishan Kumar

  • नई दिल्ली ,
  • 12 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

IPL 2023 DC vs MI Match 16 Analysis: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को आखिरी गेंद तक चले मैच में 6 विकेट से हरा तो जरूर दिया. पर, इस जीत को एकतरफा कतई नहीं कहा जा सकता है. इस मैच के कई मोमेंट ऐसे रहे जहां दिल्ली और मुंबई की टीमें बारी-बारी से हावी रहीं, लेकिन अंत में किस्मत मुंबई की चमकी. 

Advertisement

वैसे मुंबई को शुक्र मनाना चाहिए तिलक वर्मा का, जिन्होंने 16वें में 16 रन उस समय जड़े जब रन औसत काफी कुलांचे मार रहा था. फिर 19वें ओवर में रही सही कसर इम्पैक्ट प्लेयर टिम डेविड और कैमरून ग्रीन ने पूरी कर दी. दोनों ने मिलकर मुस्तफिजुर रहमान की गेंदों पर दो छक्के मारे. इस ओवर में दोनों ने 15 रन बटोरे. जिसके बाद मुंबई को दिल्ली कैपिटल्स के एनरिक नोर्किया के आखिरी ओवर में जीत के लिए 5 रन चाहिए थे. जिसके बाद मुंबई ने 173 रन चेज कर लिए. पर, इसके लिए भी मुंबई को खूब पसीना बहाना पड़ गया.  

— JioCinema (@JioCinema) April 11, 2023

अब आपको बता देते हैं इस मैच के पांच सबसे बड़े हाइलाइट्स, जहां से मैच पलट गया 

1: मुंबई का टॉप ऑर्डर हुआ हिट, रोहित का 24 पारियों के बाद सूखा खत्म
इस मैच में मुंबई के लिए सबसे ज्यादा सुकून की बात रही कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी, उन्होंने इस मैच में 45 गेंदों पर 65 रन की पारी खेली. इसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. रोहित शर्मा ने IPL में 24 पारियों के बाद अर्धशतक जमाया. उनका आख‍िरी अर्धशतक 23 अप्रैल 2021 को चेन्नई के मैदान में पंजाब के ख‍िलाफ आया था.

Advertisement

𝘠𝘦 𝘵𝘰𝘩 𝘣𝘢𝘴 𝘵𝘦𝘢𝘴𝘦𝘳 𝘩𝘢𝘪, poori picture ke liye kal subah jaldi utho ⏰🍿#OneFamily #DCvMI #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #IPL2023 #TATAIPL @ImRo45 MI TV pic.twitter.com/M3kl81btPi

— Mumbai Indians (@mipaltan) April 11, 2023

रोहित के साथ ईशान किशन (31 रन, 26 गेंद) ) ने भी उपयोगी पारी खेली, दोनों ने पावरप्ले में 6 ओवर में 68 रन बना दिए. यह दोनों की इस IPL 2023 में पहली 50+ पार्टनरशिप रही. दोनों ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े.  

तिलक और रोहित (@IPL)

2: तिलक वर्मा का शानदार फॉर्म जारी
इस मैच में मुंबई के लिए तिलक वर्मा (Tilak Varma) एक बार फिर उपयोगी साबित हुए. ईशान के आउट होने के बाद होने के बाद उन्होंने 41 रन (29 गेंद) की धमाकेदार पारी खेली. तिलक ने मुकेश कुमार के 16वें ओवर में लगातार तीन गेंदों पर 16 रन (4, 6, 6) बटोरे. इस ओवर के बाद रन औसत भी गिरकर थोड़ा नीचे आ गया. हालांकि, तिलक मुकेश कुमार की ही श‍िकार बने. इससे पहले तिलक वर्मा ने आरसीबी के ख‍िलाफ नाबाद 84 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने, चेन्नई के ख‍िलाफ भी 22 रन बनाए थे. 

रोहित और पीयूष (@IPL)

3: 34 साल के 'ओल्ड इज गोल्ड' चावला की फिरकी
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सबसे बड़ी हाइलाइट रहे 34 साल के पीयूष चावला. उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर दिल्ली कैपिटल्स के तीन विकेट झटके. पीयूष ने सबसे पहले मनीष पांडेय (26 रन, 18 गेंद) को चलता किया. जो डेविड वॉर्नर के साथ अच्छी लय में नजर आ रहे थे. फिर उन्होंने एक रोवमैन पॉवेल और ललित यादव को सस्ते में निपटा दिया. 

Advertisement
शॉ फिर फ्लॉप रहे (@IPL)

4: दिल्ली का मिडिल ऑर्डर फ्लॉप
डेविड वॉर्नर (51 रन, 47 गेंद), मनीष पांडेय (26 रन, 18 गेंद) अक्षर पटेल (54 रन 25 गेंद), पृथ्वी शॉ (15 रन, 10 गेंद) को छोड़ दिया जाए तो दिल्ली के 7 बल्लेबाज सिंगल डिजिट में आउट हुए. वहीं दिल्ली का मिडिल ऑर्डर भी बुरी तरह तरह फ्लॉप हुआ. मिडिल ऑर्डर के तीन बल्लेबाज यश धुल 2, रोवमैन पॉवेल 4 रन, ललित यादव 2 रन पर चलते बने. 

5: जेसन बेहरेनडॉर्फ ने सही समय पर झटके विकेट 
जेसन बेहरेनडॉर्फ एक बार फिर चले. उन्होंने मुंबई को उस समय पर सफलता दिलाई, जब टीम को इसकी सख्त जरूरत थी. डेविड वॉर्नर, अक्षर पटेल जैसे बल्लेबाजों को जेसन बेहरेनडॉर्फ ने 19वें ओवर में आउट किया. अक्षर पटेल 165 के कुल स्कोर पर आउट हुए. वहीं वॉर्नर 166 के टीम के स्कोर पर चलते बने. अगर अक्षर और वॉर्नर बैटिंग करते रहते तो स्कोर 180-190 तक भी पहुंच सकता था. वहीं रिले मेरेडिथ ने भी 2 विकेट झटके. 

THIS 𝗠𝗢𝗠𝗘𝗡𝗧! 🥹

Who needs a Superman when you have Tim? 💙#OneFamily #DCvMI #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #IPL2023 #TATAIPL @timdavid8 pic.twitter.com/Uj57KzZQfs

— Mumbai Indians (@mipaltan) April 11, 2023

6: आख‍िरी ओवर में खोए तीन मौके
अंतिम ओवर में मुंबई को जीत के लिए 5 रन की जरूरत थी, बॉलिंग एनरिक नोर्किया कर रहे थे. पर इस ओवर की दूसरी गेंद पर मुकेश कुमार ने टिम डेविड का कैच टपका दिया. पांचवीं गेंद पर ग्रीन रन आउट होते हुए बचे.आख‍िरी गेंद पर मुंबई को जीत के लिए 2 रन की जरूरत थी. स्ट्राइक टिम डेविड ले रहे थे. टिम ने मिड ऑफ की दिशा में गेंद को खेला और दो रन पूरे कर लिए. वॉर्नर का थ्रो विकेट पर डायरेक्ट होता तो टिम आउट हो जाते और मैच सुपरओवर में भी जा सकता था. दिल्ली कैपिटल्स ने इस आखि‍री ओवर में ही मुंबई के प्लेयर्स को तीन बार आउट करने का मौका गवां दिया. 

Advertisement

दिल्ली का नहीं खुला खाता, मुंबई की पहली जीत 
दिल्ली की टूर्नामेंट में यह लगातार चौथी हार है, दिल्ली अंकतालिका में सबसे आख‍िरी पायदान पर है. वहीं मुंबई की तीन मैचों में पहली जीत रही. मुंबई अब अंकतालिका में सातवें नंबर पर है

लेफ्टी वॉर्नर करने लगे सीधे हाथ से बैटिंग, बॉलर रह गया हैरान, VIDEO

ऐसे आया मैच का नतीजा 

इस रोमांचक मैच का नतीजा आखि‍री गेंद पर निकला. आखिरी दो ओवरों में मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी. लेकिन, मुंबई ने इसे टिम डेविड और कैमरून ग्रीन की पारियों की बदौलत इसे हासिल कर लिया. मुस्तफिजुर रहमान 19वां ओवर अपनी प्रतिभा के अनुरूप नहीं करा सके. 

ऐसा रहा आख‍िरी ओवर का रोमांच: मुंबई 168/4 (19 ओवर)  
19.1:1 रन
19. 2: टिम डेविड का मुकेश कुमार ने कैच छोड़ा
19. 3:  0 रन 
19. 4: 1 रन 
19.5: 1 रन 
20 ओवर: 2 रन (मुंबई जीती) 
 

अक्षर की पारी हुई खराब 

इससे पहले रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया. दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल की 25 गेंदों पर 54 रन की पारी की बदौलत 172 रनों का स्कोर खड़ा किया. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कप्तान डेविड वॉर्नर ने 47 गेंदों में 51 रन की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रनों के आंकड़े को भी नहीं छू पाया. अक्षर ने सिर्फ 23 गेंद में आईपीएल का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. वहीं पृथ्वी शॉ फिर से  फ्लॉप रहे. अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद महज 15 रन बना पाए. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement