लेफ्टी वॉर्नर करने लगे सीधे हाथ से बैटिंग, बॉलर रह गया हैरान, VIDEO
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI
IPL 2023 का मैच नंबर 16 दिल्ली और दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है.
दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में कोई भी मुकाबला नहीं जीत सकी हैं. दोनों टीम पहली जीत की तलाश में हैं
इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता और दिल्ली कैपिटल्स को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया.
इस दौरान मैच में एक पल ऐसा आया, जब दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर सीधे हाथ से बैटिंग करने लगे.
डेविड वॉर्नर बाएं हाथ से बैटिंग करते हैं, ऐसे में जब उन्होंने ऐसे बैटिंग की तो मैदान में कई प्लेयर हैरान रह गए.
यह सब डेविड वॉर्नर ने रितिक शौकीन के ओवर में किया. रितिक जब फॉलोथ्रू में गेंदबाजी करने पहुंचे तो वॉर्नर सीधे हाथ से बैटिंग करने लगे
उस समय दिल्ली का स्कोर 63 रन था. इससे पहले रितिक ने नो बॉल फेंकी थी. इसके बाद वॉर्नर ने ऐसा करने का फैसला किया.
डेविड वॉर्नर मैच में 46 गेंदों पर पर 51 रन बनाकर आउट हुए. उनको 51 रन के स्कोर पर जेसन बेहरनडॉर्फ ने आउट किया.
ये भी देखें
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर की बदली हेयरस्टाइल, पहचान पाना मुश्किल!
IPL नीलामी से पहले सरफराज खान का तूफान, महज इतनी गेंदों में ठोक दिया पचासा
ग्रीन से लेकर स्मिथ तक... ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर हो सकती है जमकर धनवर्षा
एग्रेशन बिल्कुल नहीं, हाथ जोड़कर... वैभव के सेंचुरी सेलिब्रेशन ने दिलाई कोहली की याद