IPL 2022, RCB vs CSK: ड्वेन ब्रावो के सामने विराट का 'चैम्पियन' डांस स्टेप, देखिए RCB और CSK का याराना

मंगलवार शाम मुकाबले से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु औऱ चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी आपस में काफी हंसी मजाक करते हुए नजर आए. DY Patil स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जाना है.

Advertisement
Virat Kohli (Twitter) Virat Kohli (Twitter)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 12 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST
  • खुलकर सामने दिखी फाफ और चेन्नई के खिलाड़ियों की दोस्ती
  • विराट कोहली ने ड्वेन ब्रावो के साथ किया डांस

आईपीएल में मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में मुकाबला होना है. मुकाबले से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में वक्त बिताते नजर आए. पिछले सीजन तक चेन्नई के लिए खेलने वाले फाफ डुप्लेसिस चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ मस्ती और बातचीत करते नजर आए. फाफ डुप्लेसिस मौजूदा सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की कमान संभाल रहे हैं. 

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स के वीडियो में RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और ड्वेन ब्रावो के साथ हंसी मजाक करते नजर आए. साथ ही विराट कोहली ड्वेन ब्रावो का डांस स्टेप 'चैम्पियन' भी करते नजर आए. खिलाड़ियों के अलावा दोनों टीमों के कीवी कोच स्टीफन फ्लेमिंग और माइक हेसन भी एक-दूसरे के साथ समय बिताते नजर आए. 

दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच मुकाबले से पहले दोस्ताना सभी को पसंद आया. यही खिलाड़ी मंगलवार शाम एक-दूसरे का सामना करने वाले हैं. चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में अपनी पहली जीत की तलाश में है, वहीं बेंगलुरु 4 में से 3 मुकाबलों में जीत दर्ज कर चुकी है. बेंगलुरु की टीम चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में जीत दर्ज करते ही प्वाइंट्स टेबल पर पहले पायदान पर पहुंच जाएगी. 

Advertisement

चेन्नई की टीम ने अब तक अपने चारों मुकाबलों  गंवाए हैं. चेन्नई के लिए प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए इस मुकाबले में जीत दर्ज करना जरूरी है. बेंगलुरु की बल्लेबाजी के सामने चेन्नई की अपेक्षाकृत कमजोर गेंदबाजी चेन्नई की मुश्किलें जरूर बढ़ाएंगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला शाम साढ़े 7 बजे से DY Patil स्टेडियम में खेला जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement