भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक वर्ल्ड कप जीत के बाद, दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने टीम की जमकर सराहना की, जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा के प्रदर्शन को विशेष रूप से सराहा गया. गावस्कर ने कहा, 'इतनी खुशी इस तरह की खुशी तो खुद जीत के नहीं आई थी जो हरमनप्रीत की टीम को देख कर आई है'.