Team India T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया ने शानदार आगाज किया है. उसने पहले ही मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया. अब भारतीय टीम ने अपने दूसरे मैच की तैयारी भी शुरू कर दी है. यह मैच नीदरलैंड के खिलाफ 27 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाना है.
इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम सिडनी भी पहुंच गई है. यहां मंगलवार को टीम इंडिया ने अपना पहला ट्रेनिंग सेशन भी किया. यह ट्रेनिंग सेशल ऑप्शनल था. ऐसे में कुछ प्लेयर्स ने प्रैक्टिस करना जरूरी समझा, तो वे मैदान में उतर गए, जबकि कुछ प्लेयर्स ने आराम ले लिया.
कोहली-रोहित ने भी जमकर नेट प्रैक्टिस की
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को प्रैक्टिस के दौरान पसीना बहाते देखा गया. पाकिस्तान के खिलाफ जीत के हीरो विराट कोहली ने भी केएल राहुल के साथ ट्रेनिंग एंजॉय की. इस नेट सेशन में गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ने ही कड़ी मेहनत की. दूसरे मैच को देखते हुए सभी ने अपनी कमियों पर काम किया.
कार्तिक-राहुल ने अश्विन और चहल का सामना किया
भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक और केएल राहुल ने स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ प्रैक्टिस की. इन दोनों बल्लेबाजों ने नेट्स में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल का सामना किया. कार्तिक ने कोहली के साथ थ्रो-डाउन की भी प्रैक्टिस की. भारतीय प्लेयर्स ने यह नेट प्रैक्टिस कोच राहुल द्रविड़ और बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ की निगरानी में ही किया.
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा और केएल राहुल दोनों फ्लॉप साबित हुए थे. ऐसे में इन दोनों ओपनर्स को फॉर्म में आना बेहद जरूरी है. इन सबके साथ विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत ने भी जमकर प्रैक्टिस की. हालांकि उन्हें पहले मैच में मौका नहीं मिला था.
इन खिलाड़ियों ने दिवाली वाले दिन किया एंजॉय
इन सबके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, मिडिल ऑर्डर बैटर सूर्यकुमार यादव ने आराम लिया था. दोनों फैमिली के साथ सिडनी में घूमने निकले थे. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह ने भी प्रैक्टिस से आराम लेने का फैसला किया था. इन सभी ने दिवाली वाले दिन आराम के साथ एंजॉय किया.
aajtak.in