PBKS vs KKR IPL 2025: 'अनफ‍िट' थे युजवेंद्र चहल, टीम के ल‍िए मैदान में उतरे... हेड कोच र‍िकी पोंट‍िंग का खुलासा, कप्तान श्रेयस ने दी ये वार्न‍िंग

Yuzvendra Chahal PBKS vs KKR IPL 2025: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइटराइडर्स के ख‍िलाफ 15 अप्रैल को मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद अपनी टीम को चेताया. वहीं युजवेंद्र चहल को लेकर बेहद खास बात कही. टीम के हेड कोच‍ रिकी पोंट‍िंग ने भी युजवेंद्र चहल को लेकर खुलासा किया.

Advertisement
Punjab Kings coach Ricky Ponting talks to the broadcasters after Yuzvendra Chahal's match-winning four-wicket haul against Kolkata Knight Riders in IPL 2025. Punjab Kings coach Ricky Ponting talks to the broadcasters after Yuzvendra Chahal's match-winning four-wicket haul against Kolkata Knight Riders in IPL 2025.

aajtak.in

  • न्यू चंडीगढ़ ,
  • 16 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST

Yuzvendra Chahal PBKS vs KKR IPL 2025:  युजवेंद्र चहल ने 15 अप्रैल को चार विकेट ल‍िए और पंजाब किंग्स (PBKS) ने इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग के इत‍िहास में सबसे छोटे लक्ष्य का बचाव करने का रिकॉर्ड कायम किया.

चहल के 4 व‍िकेट पंजाब की जीत में एक्स फैक्टर बने. इस तरह KKR की टीम जीता हुआ मैच गंवा बैठी. वहीं चहल को लेकर पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक ऐसी बात बताई, जो मैच के बीच में घट‍ित हुई. वहीं टीम के कोच रिकी पोंट‍िंग ने भी चहल को लेकर एक द‍िलचस्प खुलासा किया. 

Advertisement

इस मुकाबले के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने जीत के बाद मैच और खासकर प्लेयर ऑफ द मैच युजवेंद्र चहल को लेकर बात की. श्रेयस ने कहा- इस जीत शब्दों में व्यक्त करना होगा, मैंने देखा कि गेंद थोड़ी घूम रही थी, युजी (चहल) से कहा कि जितना संभव हो सके अपनी सांसों पर नियंत्रण रखें. कुल म‍िलाकर श्रेयस इशारों- इशारों में यह बात कह गए कि इस मैच को लेकर प्रेशर बहुत अध‍िक था. 

वहीं पंजाब टीम के हेड कोच रिकी पोटिंग ने मैच के तुरंत बाद प्रत‍िक्रिया देते हुए कहा- आज (15 अप्रैल) के मैच खेल से पहले उसका (चहल) फिटनेस टेस्ट हुआ, मैंने उससे पूछा कि क्या वह ठीक है? उसने कहा कि वह खेलने के लिए तैयार है... भले ही हम वह गेम हार गए होते, लेकिन दूसरे हाफ में ज‍िस तरह का हमारी बॉल‍िंग यून‍िट ने गेंदबाजी की. वह शानदार थी. 

Advertisement

VIDEO: देखें चहल के 4 व‍िकेट  

श्रेयस ने कहा व‍िनम्र होने की जरूरत 
मैच में जीत दर्ज करने के बाद पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम का चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा- हमें विनम्र बने रहने की आवश्यकता है, यह जीत हमें बढ़ावा देगी.

श्रेयस ने इस दौरान कहा हमें मैच में आक्रामक होने की आवश्यकता थी, इस जीत को पचा पाना कठिन है ... जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो मैंने दो गेंदों का सामना किया, एक नीची रही, दूसरी आगे की ओर, विकेट में अलग-अलग उछाल था. उछाल निरंतर नहीं था और गति अलग-अलग थी. दूसरी पारी में जब युजी ने गेंद को घुमाना शुरू किया, तो हमारी उम्मीदें और आशाएं बढ़ गईं, मैं चाहता था कि फील्डर्स बल्लेबाजों के चारों ओर आक्रामक रहें ताकि वे अलग-अलग शॉट आजमाएं, और मैच हमारी ओर मुड़ गया. 

PBKS vs KKR मुकाबले में क्या हुआ? 
युजवेंद्र चहल ने लय में वापसी करते हुए 28 रन पर चार विकेट लेकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टी20 के कम स्कोर वाले मैच में 15 अप्रैल को  यहां कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पंजाब किंग्स को 16 रन की यादगार जीत द‍िलाई. पंजाब किंग्स की टीम मुकाबले में 15.3 ओवर में 111 रनों पर आउट हो गई. केकेआर सात ओवर में दो विकेट पर 62 रन बनाकर आसान जीत की ओर बढ़ रहा था लेकिन इसके बाद चहल ने केकेआर के मध्य क्रम को झकझोर कर पंजाब को रोमांचक जीत दिला दी. 

Advertisement

चहल आईपीएल इत‍िहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 165 मुकाबलों में अब तक कुल 211 विकेट हास‍िल किए हैं. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement