हैंडशेक विवाद से पाकिस्तान को लगी मिर्ची, अब दी एशिया कप छोड़ने की गीदड़भभकी

एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, लेकिन मैच के बाद हाथ न मिलाने का विवाद बढ़ गया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए उन्हें एशिया कप से हटाने की मांग की है. पीसीबी ने धमकी दी है कि अगर पायक्रॉफ्ट नहीं हटाए गए तो वे 17 सितंबर को यूएई के खिलाफ मैच का बहिष्कार कर सकते हैं.

Advertisement
एशिया कप में पाकिस्तान की टीम को भारत के हाथों हार मिली है (Photo: AFP/Getty Images) एशिया कप में पाकिस्तान की टीम को भारत के हाथों हार मिली है (Photo: AFP/Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST

एशिया कप 2025 में रविवार को हुए भारत-पाकिस्तान मैच के खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने का विवाद अब बढ़ता ही जा रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट काउंसिल (पीसीबी) ने इस मामले में मैच रेफरी की शिकायत दर्ज कराई है. पीसीबी की मांग है कि रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को एशिया कप की रेफरी पैनल से हटा दिया जाए. पाकिस्तान ने गीदड़भभकी दी है कि अगर रेफरी को नहीं हटाया गया तो वो एशिया कप का बॉयकॉट करेंगे और यूएई के खिलाफ अगला मैच नहीं खेलेंगे.

Advertisement

इस मामले पर पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने लिखा, 'पीसीबी ने आईसीसी में मैच रेफरी द्वारा आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट और एमसीसी लॉज़ ऑफ स्पिरिट ऑफ क्रिकेट के उल्लंघन को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. पीसीबी ने एशिया कप से मैच रेफरी को तुरंत हटाने की मांग की है.'

यह भी पढ़ें: 'सूर्या ने जवाब दे दिया', पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने पर सौरव गांगुली की दो टूक

पाकिस्तान का आरोप है कि पायक्रॉफ्ट ने एक टीम का पक्ष लिया और एक टीम को हाथ न मिलाने के लिए कहा. अब हालात और बिगड़ सकते हैं, क्योंकि पाकिस्तान ने चेतावनी दी है कि अगर एंडी पायक्रॉफ्ट को नहीं हटाया गया तो वे 17 सितंबर को यूएई के खिलाफ होने वाले अपने अगले मैच का बहिष्कार कर सकते हैं.

पीसीबी ने क्या कहा

Advertisement

PCB ने यह भी आरोप लगाया कि पायक्रॉफ्ट ने टॉस के समय पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से कहा था कि वे अपने भारतीय समकक्ष से हाथ न मिलाएं. साथ ही टीम मैनेजर नवीद चीमा ने यह भी शिकायत की कि पायक्रॉफ्ट के कहने पर दोनों कप्तानों के बीच टीम शीट्स का आदान-प्रदान भी नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें: भारत से हार की शर्मिंदगी बर्दाश्त न कर सका पाकिस्तान? PCB ने अपने ही अधिकारी को कर दिया सस्पेंड

भारत की क्या है तैयारी

इसके उलट टीम इंडिया की तैयारी है की अगर इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के बीच अगला मैच होता है तो भी टीम इंडिया के खिलाड़ी पाकिस्तानियों से हाथ नहीं मिलाएंगे. वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, माना जा रहा है कि यदि भारत 28 सितंबर को फाइनल में पहुंचता है, तो खिलाड़ी पुरस्कार वितरण मंच पर नक़वी के साथ नहीं खड़े होंगे.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी के हाथ से एशिया कप की ट्रॉफी भी नहीं लेंगे टीम इंडिया के खिलाड़ी? गंभीर ने सूर्या ब्रिगेड को दिए सख्त निर्देश

बता दें कि पाकिस्तान से हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी. कप्तान सूर्या ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई थी. जीत के बाद सूर्या और शिवम दुबे आगे निकल गए और उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इग्नोर किया. पाकिस्तानी टीम मैदान पर इंतजार करती रही. लेकिन भारतीय प्लेयर्स ने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement