MS Dhoni returns as captain: महेंद्र सिंह धोनी...थाला... माही. एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बन गए हैं. 600 से ज्यादा दिनों के बाद उनकी बतौर कप्तान वापसी हुई है. आखिरी बार जब कप्तानी की थी तो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मुकाबले में IPL फाइनल में जीत दिलाई थी. शुक्रवार (11 अप्रैल) को वो कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एमए चिदम्बरम में कप्तानी करते दिखेंगे. 2024 में उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ आए, कप्तानी संभाली. लेकिन वैसा कुछ नहीं कर पाए जो धोनी ने किया था. ऋतुराज धोनी के आसपास भी नहीं दिखे.
अब IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की हालत खराब है, ऋतुराज गायकवाड़ इंजरी के कारण इस आईपीएल सीजन से फिर बाहर हो गए हैं. कमान एक बार फिर धोनी के हाथों में हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पांच मैचों में से 4 मैच गंवा चुकी है. अब चैलेंज धोनी के सामने हैं. क्योंकि वो एक बार फिर उस टीम के कप्तान बने हैं, जिसे उन्होंने अपनी कप्तानी के दम पर 5 बार चैम्पियन बनाया है.
वैसै चेन्नई की टीम में धोनी 'थाला' हैं. थाला यानी लीडर. लीडर कभी भी पीछे नहीं हटता है. यही कारण है कि उन्होंने एक बार फिर CSK की बागडोर संभाल ली है. इसी सीजन में 5 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेपॉक (एमए चिदम्बरम स्टेडियम) में मुकाबला हुआ. इस मैच को देखने धोनी के पिता पान सिंह और माता देवकी देवी पहुंची, पूरा परिवार साथ था. तुरंत कयास लगने लगे कि 43 साल के धोनी आईपीएल से संन्यास लेने वाले हैं. क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ था कि धोनी के माता-पिता उनका कोई मैच देखने पहुंचे हों. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, सारे कयास धरे के धरे रह गए.
इस मैच के तुरंत बाद धोनी का एक पॉडकास्ट के माध्यम से बयान आया. जिसमें माही ने कहा- मैं अभी भी आईपीएल में खेल रहा हूं. मैं चीजों को ईजी रखता हूं. अभी मैं 43 साल हूं और आईपीएल 2025 के खत्म होने होने तक 44 साल का हो जाऊंगा. इसके बाद मेरे पास 10 महीने का समय होगा कि मैं आगे खेल सकता हूं या नहीं. लेकिन इसका फैसला मैं अपनी बॉडी के आधार पर करूंगा.
5 अप्रैल को दिल्ली से हुए उस मुकाबले के बाद 8 अप्रैल को न्यू चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हार मिली. चेन्नई प्वाइंट्स टेबल में खिसकर नौवें नंबर पर पहुंच गई. लेकिन इन सबके बीच 10 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने X (एक्स) अकाउंट पर शाम के 6 बजकर 18 मिनट पर पोस्ट शेयर किया कि इंजर्ड ऋतुराज गायकवाड़ की जगह महेंद्र सिंह धोनी पूरे सीजन में कमान संभालेंगे. आईपीएल 2024 शुरू होने से ठीक एक दिन पहले थाला ने चौंकाया. तब उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ को चेन्नई की कप्तानी की बैटन सौंपने का फैसला किया था.
जब जडेजा की जगह बनाए गए थे धोनी कप्तान
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में IPL 2025 में इस बार IPL 2022 का रिपीट टेलीकास्ट हो रहा है. वह इसलिए क्योंकि 2022 में भी महेंद्र सिंह धोनी रवींद्र जडेजा की जगह चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बने थे. जडेजा को तब उस सीजन की शुरुआत में कप्तानी सौंपी गई. धोनी ने तब कप्तानी से हटने का फैसला किया था. लेकिन बतौर कप्तान जडेजा प्रेशर हैंडल नहीं कर पाए, उनकी बैटिंग और बॉलिंग दोनों पर इसका नेगेटिव असर पड़ा.
आईपीएल 2022 की शुरुआत में जडेजा की कप्तानी में CSK ने लगातार मैच गंवाए. उसके बाद टीम की रणनीति, फील्ड प्लेसमेंट, और उनके निर्णय पर सवाल उठने लगे. इसके बाद जडेजा ने अपनी इच्छा से ही कप्तानी छोड़ दी. बाद में उन्होंने खुद कहा कि वो बैटिंग-बॉलिंग पर फोकस करना चाहते हैं. इसके बाद फ्रेंचाइजी ने धोनी को फिर से कप्तान बना दिया. जडेजा की कप्तानी में तब चेन्नई की टीम ने 8 मैचों में से केवल 2 मैच जीते थे. वहीं जडेजा ने 10 मैचों में 19.33 के एवरेज और 118 के स्ट्राइक रेट से महज 116 रन बनाए थे. जडेजा तब गेंदबाजी में भी बेरंग दिखे थे. उन्होंने तब 7.52 की इकोनॉमी से महज 5 विकेट लिए थे.
क्यों लौटती है धोनी के पास कप्तानी?
अब बात की जाए धोनी हो क्यों? उनकी जगह चेन्नई में और कोई क्यों नहीं. तो यह बात खुद धोनी बोल चुके हैं अगर वो कभी व्हीलचेयर पर भी होंगे तो भी उनको चेन्नई सुपर किंग्स बुला ही लेगी. धोनी चेन्नई टीम की असल भावना हैं. यह कहना बड़ी बात नहीं होगी, अगर धोनी ने कभी रिटायरमेंट लिया तो इस फ्रेंचाइजी के फैनबेस पर भी असर पड़ेगा. वहीं धोनी में एक ठहराव है, उनके फैसले हैं, जो कुछ सेकंड्स में होते हैं, और नेतृत्व तो है ही. वहीं वो एक प्रेरणा भी है. माहौल बदलता रहेगा, खिलाड़ी आते-जाते रहेंगे, लेकिन माही जैसा कप्तान होना मुश्किल है.
धोनी रहे फ्रेंचाइजी के सबसे सफल कप्तान
महेंद्र सिंह धोनी (CSK) संयुक्त रूप से रोहित शर्मा (MI) के साथ बतौर कप्तान वो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपनी टीम को पांच बार आईपीएल का खिताब जिताया है. वहीं बतौर कप्तान भी धोनी का रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने 235 टी20 मैचों (आईपीएल और चैम्पियंस लीग) में कप्तानी की है, जहां 142 मैचों में जीत दर्ज की, 90 मुकाबलों में हार 1 मैच टाई और 2 मैच बेनतीजा रहे. यहां एक बात समझनी होगी कि धोनी ने 226 आईपीएल मैचों में कप्तानी की है, जिनमें RPS और CSK दोनों की कप्तानी संभाली है. इन 226 मैचों में में उनको 133 में जीत और 91 हार और 2 बेनतीजा मैच शामिल है.
ऋतुराज गायकवाड़ ने 19 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की. इस दौरान टीम को 8 मैचों में जीत मिली और 11 में उसे हार का सामना करना पड़ा. 2024 के IPL में ऋतुराज की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स पांचवें स्थान पर रही थी. चेन्नई के कप्तानों की लिस्ट में सुरेश रैना भी शामिल हैं. रैना ने 6 मैचों में CSK की कप्तानी की. इस दौरान टीम को 2 मुकाबलों में जीत मिली और 3 में हार का सामना करना पड़ा. एक मुकाबला टाई भी रहा. जडेजा का रिकॉर्ड हम आपको बता चुके हैं.
तो अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेगें धोनी
वहीं महेंद्र सिंह धोनी शुक्रवार (11 अप्रैल) को जब कोलकाता नाइटराइडर्स के सामने खेलने उतरेंगे तो वो फिर अपना ही रिकॉर्ड ध्वस्त करेंगे. दरअसल, आईपीएल में सबसे ज्यादा उम्र में कप्तानी करने का रिकॉर्ड धोनी के ही नाम है. कोलकाता के खिलाफ वो 43 साल 278 दिनों की उम्र में कमान संभालेंगे. धोनी ने आखिरी बार 28 मई 2023 को आईपीएल फाइनल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ कैप्टंसी की थी.
सबसे ज्यादा उम्र के IPL कप्तान
41 साल 325 दिन – एमएस धोनी ( चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस, 28 मई 2023)
41 साल 249 दिन – शेन वॉर्न ( राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस, 20 मई 2011)
41 साल 185 दिन – एडम गिलक्रिस्ट (किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) बनाम एमआई, 18 मई 2013)
40 साल 133 दिन – राहुल द्रविड़ (राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस, 24 मई 2013)
39 साल 316 दिन – सौरव गांगुली (पुणे वॉरियर्स इंडिया बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स, 19 मई 2012)
39 साल 314 दिन – फाफ डु प्लेसिस ( रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स, 22 मई 2024)
धोनी के नाम हैं कई अनूठे रिकॉर्ड
धोनी के नाम 3 ICC ट्रॉफी (2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप, 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी) हैं, ऐसा करने वाले वह इकलौते कप्तान हैं. वहीं उनके नाम 5 आईपीएल ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड है. इस रिकॉर्ड में वो रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस) के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर हैं. धोनी ने भारतीय टीम के लिए 60 टेस्ट, 200 वनडे और 72 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में विकेटकीपिंग की है, ऐसा करने वाले वह इकलौते कप्तान हैं. अलग-अलग फॉर्मेट में उनके नाम ये रिकॉर्ड हैं. किसी एक वनडे मैच में बतौर विकेटकीपर हाइएस्ट स्कोर (183 नाबाद) बनाने का रिकॉर्ड भी धोनी के नाम है. 31 अक्टूबर 2005 को यह रिकॉर्ड जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए बनाया था.
माही की कप्तानी का रिकॉर्ड
माही ने इंटरनेशनल करियर (टेस्ट+वनडे+टी20) में कुल 332 मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली है. जो बतौर कप्तान सबसे ज्यादा है. रिकी पोटिंग ने 324 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाली थी. धोनी ने इन 332 मैचों मे से 178 मैचों में जीत दर्ज की, वहीं 120 में हार मिली. 6 मैच टाई रहे और 15 ड्रॉ रहे.माही ने टीम इंडिया के लिए 90 टेस्ट में 4876, 350 ODI में 10773 और 98 टी-20 में 1617 रन बनाए. वहीं उन्होंने 250 IPL मैचों में 5082 रन बनाए हैं. इसमें 142 कैच और 42 स्टम्प भी शामिल हैं.
Krishan Kumar