सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच शुक्रवार (23 मई) को लखनऊ में भिड़ंत हुई. जहा सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए ईशान किशन के 94 रनों की बदौलत 231/6 का स्कोर बनाया.
जवाब में खेलने उतरी RCB ने खुद ही मैच में कई गलतियां की, इस कारण उसे हार मिली. RCB की टीम 189 रनों पर ऑलआउट हो गई, इस तरह उसे 42 रनों से हार मिली. इस हार से RCB के टॉप-2 में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है.
इस मुकाबले में RCB के नियमित कप्तान रजत पाटीदार की जगह विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा कमान संभाली. टीम के नियमित कप्तान रजत पाटीदार पूरी तरह फिट नहीं थे, वो सिर्फ बल्लेबाजी कर सकते थे, फील्डिंग नहीं, इसलिए उन्हें सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा गया. वैसे मैच के बाद जितेश शर्मा ने टीम के प्रदर्शन पर बात की. उन्होंने माना कि उनकी टीम ने करीब 20-30 रन ज्यादा लुटा दिए और शुरुआत में अपेक्षित तेजी नहीं दिखाई.
जितेश बोले, "मुझे लगता है कि हमने 20-30 रन ज्यादा दे दिए, उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी की, उनके अटैक के सामने मेरे पास कोई जवाब नहीं था, हम थोड़े रस्ट थे और शुरुआत में हमारी इंटेंसिटी नहीं दिखी. जितेश ने टीम की गेंदबाजी की तारीफ की और कहा टीम ने डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी की.
मैच के बाद हुई बातचीत में जितेश ने ऐसा कुछ कहा कि जिसकी खूब चर्चा हो रही है. इस हार को जितेश ने एक जरूरी सबक के तौर पर लिया. उन्होंने कहा- कभी-कभी एक मैच हारना भी अच्छा संकेत होता है क्योंकि आप अपनी कमियों का विश्लेषण कर सकते हैं, अच्छी बात यह है कि सभी खिलाड़ी योगदान दे रहे हैं, इस हार के बाद हमें दोबारा चीजों का रिव्यू करने का मौका मिला है, हम इससे आगे बढ़ेंगे.
कैसे मैच हार गई RCB
इस मैच में एक समय RCB को 36 गेंदों में 69 रन की जरूरत थी और सात विकेट हाथ में थे. लेकिन SRH ने अगले 35 गेंदों में 26 रन पर सात विकेट चटकाकर मैच पलट दिया. नीतीश रेड्डी और ईशान मलिंगा की शानदार गेंदबाजी कर मैच पलट दिया.
कैसी है टिम डेविड की इंजरी....
इस मुकाबले के दौरा टिम डेविड को हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई. इस पर जितेश से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वे अपनी पारी से निराश थे, इसलिए डेविड (टिम) से अब तक नहीं मिल सके. अभी तक डेविड से नहीं मिला क्योंकि मैं खुद के आउट होने से निराश था.
aajtak.in