इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-65 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 42 रनों से हरा दिया. 23 मई (शनिवार) को लखनऊ के लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने 232 रनों का टारगेट सेट किया था, जिसका पीछा करते हुए आरसीबी की पूरी टीम 19.5 ओवर में 189 रनों पर सिमट गई.
कमिंस और पाटीदार पर BCCI का एक्शन
इस मुकाबले के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नियमित कप्तान रजत पाटीदार और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने एक्शन लिया है. रजतलपाटीदार और पैट कमिंस पर धीमी ओवर गति (slow over-rate) के कारण जुर्माना लगाया गया है. पाटीदार पर 24 लाख और कमिंस पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
बता दें कि इस मुकाबले में आरसीबी की ओर से रजत पाटीदार कप्तान नहीं थे और वो पूरी तरह फिट नहीं होने के चलते बतौर 'इम्पैक्ट प्लेयर' खेले थे. ऐसे में जितेश शर्मा ने आरसीबी की कप्तानी की थी. यानी जितेश शर्मा के द्वारा की गई गलती की सजा रजत पाटीदार को मिली. रजत पाटीदार ने भले ही इस मुकाबले में कप्तानी नहीं की थी, लेकिन वो टीम के नामित कप्तान हैं और बतौर इम्पैक्ट प्लेयर वो मैच का हिस्सा थे. ऐसे में उनपर जुर्माना लगाया गया.
आईपीएल की ओर से विज्ञप्ति में कहा गया, 'चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के धीमी ओवर गति से संबंधित अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम (आरसीबी) का दूसरा अपराध था, इसलिए रजत पाटीदार पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. इम्पैक्ट प्लेयर समेत प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से या तो 6 लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत (जो भी कम हो) का जुर्माना लगाया गया.'
इस विज्ञप्ति में आगे कहा गया है, 'यह आईपीएल की आचार संहिता के धीमी ओवर गति से संबंधित अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम (सनराइजर्स हैदराबाद) का मौजूदा सीजन का पहला अपराध था, इसलिए पैट कमिंस पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.'
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11: फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंगी एनगिडी, सुयश शर्मा.
इम्पैक्ट सब: रजत पाटीदार
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा.
इम्पैक्ट सब: हर्ष दुबे.
aajtak.in