IPL 2024 Schdule Update: आईपीएल 2024 पर बड़ा ऐलान, चुनाव की वजह से होगा ये बदलाव, टुकड़ों में आएगा शेड्यूल

IPL 2024 Schdule 2024 Update: आईपीएल 2024 को लेकर बड़ा ऐलान हुआ है. आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से हो सकती है, वहीं फाइनल 26 मई के आसपास हो सकता है. इस बार टूर्नामेंट का शेड्यूल आम चुनाव की वजह से टुकड़ों में आएगा. यह जानकारी आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने दी.

Advertisement
IPL schedule in phases: Arun Dhumal IPL schedule in phases: Arun Dhumal

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 24 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

Indian Premier League 2024 schedule Update: आईपीएल 2024 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. चूंकि चुनाव की वजह से इस बार आईपीएल में कई राउंड में हो सकता है. जल्द ही टूर्नामेंट के पहले राउंड का शेड्यूल कई टुकड़ो में आ सकता है. 

आईपीएल का 24वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने वाला है और बीसीसीआई आम चुनावों को ध्यान में रखते हुए शेड्यूल पर काम कर रहा है. आजतक से एक्सक्लूसिव बात करते हुए आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा, हम शेड्यूल पर काम कर रहे हैं, जल्द ही पहले राउंड के शेड्यूल (10-15 दिन) की घोषणा करेंगे. इसके बाद में बाकी तारीखों की घोषणा होगी. 

Advertisement

धूमल ने कहा, 'हम सरकार के संपर्क में हैं, हमारी पहले ही बातचीत हो चुकी है और फिर से करेंगे, जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी. चूंकि चुनाव कार्यक्रम बाद में आएगा, ऐसे में हमें शुरुआती मैच शुरू करने हैं, इसलिए कुछ मैचों की घोषणा जल्द ही की जाएगी.

एक बार चुनाव की तारीख तय हो हो जाने पर उसके अनुसार मैचों का आयोजन किया जाएगा. धूमल ने कहा, 'यदि आप मुझसे पूछें तो मैं आपको अस्थायी तारीखें बता सकता हूं जो 22 मार्च है और 26 मई को अंतिम मैच होगा. 

क्ल‍िक करें: डब्लूपीएल 2024 के शेड्यूल का ऐलान, दिल्ली में 17 मार्च को होगा फाइनल

IPL 2023 का ख‍िताबी मुकाबला एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था. (IPL)

महिला प्रीम‍ियर लीग 2024 की शेड्यूल आ चुका है 

मह‍िला प्रीमियर लीग 2024 का पूरा शेड्यूल सामने आ गया है, जिसमें पिछले साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरुआती मैच में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. पहला मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा, वहीं फाइनल 17 मार्च को दिल्ली में होगा. इस साल WPL में कुल 22 मैच होंगे और टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में जाएगी, जबकि एलिमिनेटर में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम भिड़ेंगी. 

Advertisement

फाइनल मैच 17 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. सभी मैच शाम 7:30 बजे शुरू होंगे. एलिमिनेटर 15 मार्च को खेला जाएगा. पिछले सीजन की तरह, WPL में कोई होम-अवे फॉर्मेट नहीं होगा. हालांकि अगले सीजन में टूर्नामेंट दो शहरों, दिल्ली और बेंगलुरु में खेला जाएगा. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement