IPL 2024 MI Vs RCB Match Analysis: पहले जसप्रीत बुमराह, फिर ईशान क‍िशन- सूर्यकुमार यादव की आंधी... मुंबई ने ऐसे निकाला व‍िराट कोहली की आरसीबी का दम

वानखेड़े स्टेडियम में इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग 2024 (IPL 2024) का मैच नंबर 25 मुंबई इंड‍ियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच हुआ. मुंबई की ओर से इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट झटके. इसके बाद रनचेज के दौरान ईशान किशन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्द‍िक पंड्या ने शानदार बल्लेबाजी की. मुंबई ने धमाकेदार जीत दर्ज की.

Advertisement
जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन और सूर्या ने RCB के ख‍िलाफ शानदार प्रदर्शन किया जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन और सूर्या ने RCB के ख‍िलाफ शानदार प्रदर्शन किया

aajtak.in

  • मुंबई ,
  • 12 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

IPL 2024 MI Vs RCB Match Analysis: इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंड‍ियंस अब ट्रैक पर लौटती हुई द‍िख रही है. टूर्नामेंट में हार की हैट्रिक बना चुकी मुंबई अब लगातार 2 मैच जीत चुकी है. अब ऐसा लगा रहा है कि 5 बार की चैम्प‍ियन टीम ट्रैक पर है. आईपीएल के मैच नंबर 25 में मुंबई इंड‍ियंस (MI) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को मसलकर रख दिया. मुंबई ने गुरुवार (11 अप्रैल) को वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 7 विकेट से पटखनी दी.

Advertisement

फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी टीम की हालत खराब नजर आ रही है, ऐसा लग रहा है कि इस बार भी इस टीम का आईपीएल ख‍िताब जीतने का सपना टूट जाएगा. उसकी 6 मैचों में यह 5वीं हार है. वहीं वानखेड़े में मुंबई के खिलाफ आरसीबी की लगातार छठी हार है. आखिरी जीत इस टीम को 2015 में म‍िली थी. 

मुंबई की ओर से इस मैच में पहले जसप्रीत बुमराह ने दम दिखाया और पांच विकेट झटके. बुमराह आईपीएल में मुंबई के लिए 5 विकेट 2 बार लेने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए. बुमराह के अलावा भुवनेश्वर कुमार, जेम्स फॉकनर और जयदेव उनादकट ही ऐसा कर सके. 

मुंबई के रनचेज के दौरान ईशान किशन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्द‍िक पंड्या, तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की. मुंबई की तरफ से जो भी बल्लेबाज आया, उसने कोहली की टीम के गेंदबाजों की जमकर खबर ली.  

Advertisement

इस मुकाबले में मुंबई को 197 रनों का टारगेट मिला था. मुंबई के बल्लेबाज इस कदर हावी थे कि इस टीम ने 3 विकेट गंवाकर 15.3 ओवरों में ही मैच अपने नाम कर लिया. मुंबई के लिए ईशान किशन और रोहित ने शुरुआती पॉवरप्ले के 6 ओवर्स में 72 रन बना डाले. वहीं 8.5 ओवर्स में 101 रन की पार्टनरश‍िप की.

 ईशान किशन ने आकाशदीप की गेंद पर आउट होने से पहले 34 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली. किशन इस आईपीएल में पहली बार अपने पुराने रंग में नजर आए, उन्होंने मोहम्मद सिराज द्वारा फेंके गए पांचवें ओवर में 23 रन बनाए. इससे अगले ओवर में वो मैक्सवेल पर टूट पड़े और 17 रन जड़ द‍िए.  

ईशान के आउट होने के बाद इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में सूर्यकुमार यादव आए. उन्होंने आकाशदीप के एक ओवर (पारी का 11वां ओवर) में 24 रन जड़ दिए.- वहीं रीस टॉप्ले के एक ओवर में सूर्या ने 18 रन जड़ लिए. यही वजह थी कि उन्होंने 17 गेंदों पर पचासा जड़ दिया. वह 19 गेंदों 52 रन बनाकर आउट हुए. 

वहीं रोहित शर्मा ने 24 गेंदों पर 38, कप्तान हार्दिक पंड्या ने 6 गेंदों पर नाबाद 21 रन बनाए और छक्का मारकर जीत दिलाई. आरसीबी गेंदबाज पूरे मुकाबले में पस्त दिखे. आकाश दीप, विजयकुमार वैशाक और विल जैक्स ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

Advertisement

मुंबई के बल्लेबाजों ने काटा गदर 
ईशान किशन: 34 गेंदों में 69 रन
रोहित शर्मा: 24 गेंदों में 38 रन
सूर्यकुमार यादव: 19 गेंदों में 52 रन
हार्द‍िक पंड्या: 6 गेंदों पर 21 रन नाबाद 
तिलक वर्मा: 10 गेंदों में 16 रन

दिनेश कार्तिक ने मचाई तबाही...
बेंगलुरु के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 40 गेंदों पर 61 रन बनाए. वहीं रजत पाटीदार ने 26 गेंदों पर 50 रन जड़े. अंत में आकर दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों पर 53 रनों की नाबाद आतिशी पारी खेली. कार्तिक ने आकाश मधवाल की पारी के ओवर में जमकर धुनाई की. मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने 21 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. गेराल्ड कोएत्जी, आकाश मधवाल और श्रेयस गोपाल को 1-1 सफलता मिली.

190+ का टारगेट चेज करते हुए (गेंद शेष)
32 गेंद शेष: मुंबई इंड‍ियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स, वानखेड़े स्टेडियम, 2014 (टारगेट: 190)
27 गेंद शेष:  मुंबई इंड‍ियंस बनाम पंजाब किंग्स, इंदौर 2017 (टारगेट: 199)
27 गेंद शेष: मुंबई इंड‍ियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई वानखेड़े स्टेडियम 2024 (टारगेट:: 197)
21 गेंद शेष: मुंबई इंड‍ियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई वानखेड़े स्टेडियम, 2023 (टारगेट: 200)

वानखेड़े में एमआई बनाम आरसीबी
आईपीएल 2023: आरसीबी (199/6) 21 गेंद शेष रहते एमआई (200/4) से हार गई
आईपीएल 2024: आरसीबी (196/6) 27 गेंद शेष रहते एमआई (199/3) से हार गई

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement