IPL 2024, MI vs CSK: आज भिड़ेंगी 10 IPL ट्रॉफी जीतने वाली ये दो टीमें, जानें किसका पलड़ा भारी, रोहित-धोनी पर होंगी खास नजरें

आईपीएल 2024 में आज मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में महामुकाबला खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमें हैं. आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक 36 मुकाबले खेले गए हैं.

Advertisement
महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा. महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा.

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 14 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

MI vs CSK Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज (14 अप्रैल) डबल हेडर खेला जाएगा. दिन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच ईडन गार्डन्स में दोपहर 3.30 बजे से होगा. वहीं दूसरा मुकाबला मुकाबला शाम 7.30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आमने-सामने होंगी.

Advertisement

IPL Points Table देखने के लिए यहां क्लिक करें

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमें हैं. दोनों ही टीमों ने अब तक पांच-पांच खिताब जीते हैं. मुंबई ने जहां रोहित शर्मा की कप्तानी में ये 5 आईपीएल खिताब जीते. वहीं सीएसके ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में खिताबी जीत हासिल कीं. हालांकि दोनों ही खिलाड़ी बतौर बल्लेबाज अपनी-अपनी टीमों के लिए इस सीजन में भाग ले रहे हैं. मुंबई ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया, जबकि चेन्नई की कमान धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ को दी. इसके बावजूद दोनों टीमों की मैदानी प्रतिद्वंद्विता जस की तस रहने की उम्मीद है.

ऐसा हो दोनों टीमों के बीच h2h रिकॉर्ड

देखा जाए तो आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 36 मुकाबलों में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है. मुंबई ने इस दौरान 20 मैच जीते हैं. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को 16 मुकाबलों में विजय हासिल हुई. हालांकि दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स ने चार में जीत दर्ज की है.

Advertisement

मुंबई-चेन्नई के बीच होने वाले मुकाबले में सबकी नजरें महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा पर रहेंगी. ऐसा पहली बार होगा जब चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई में धोनी की कप्तानी के बिना खेलेगी. 42 साल की उम्र में भी विकेट के पीछे धोनी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. चेन्नई को उम्मीद है कि बाहरी मैदान पर इस सीजन में खराब रिकॉर्ड सुधारने में धोनी का रणनीतिक स्किल काम आएगा.

IPL Orange Cap की दौड़ में कौन आगे, यहां देखें

दोनों टीमों में धुरंधर खिलाड़ियों की भरमार

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 200 के करीब का लक्ष्य हासिल करने वाले मुंबई के बल्लेबाजों को रोकना चेन्नई के गेंदबाजों के लिए कठिन चुनौती होगा. खराब शुरुआत के बाद हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस ने वापसी की है. पिछले दो मैचों में उसके बल्लेबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा है.

सूर्यकुमार यादव ने आरसीबी के खिलाफ 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ डाला. चेन्नई के गेंदबाजों ने चेपॉक की धीमी पिच पर अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन सपाट और बल्लेबाजों की मददगार पिचों पर अभी तक उनकी परीक्षा नहीं हुई है. ईशान किशन और रोहित शर्मा की शुरुआती साझेदारी मुंबई के लिए अहम रहेगी.

दूसरी ओर चेन्नई को कप्तान गायकवाड़, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा और धोनी से अच्छी पारियों की उम्मीद होगी. उन्हें जसप्रीत बुमराह (10 विकेट) से भी बचकर रहना होगा. चेन्नई की गेंदबाजी की कमान मुस्ताफिजुर रहमान, जडेजा, शार्दुल ठाकुर और तुषार देशपांडे के हाथों में होंगी.

Advertisement

IPL Purple Cap की दौड़ में कौन आगे, यहां देखें 

मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्जी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहाल वढेरा, ल्यूक वुड.

चेन्नई सुपरकिंग्स का स्क्वॉड: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, अरावेली अवनीश, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, निशांत सिंधू, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मुस्ताफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, शार्दुल ठाकुर, महीश तीक्ष्णा, समीर रिजवी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement