India vs Sri lanka 1st ODI Match Playing 11: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका को उसी के घर में तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है. अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इसका पहला मुकाबला आज (2 अगस्त) कोलंबो में होगा.
वनडे में रोहित शर्मा ही कप्तानी करते नजर आएंगे. जबकि विराट कोहली की भी वापसी होगी. इन दोनों ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है. इसके अलावा चोट के बाद वापसी कर रहे केएल राहुल की भी वापसी हो रही है.
पंत या राहुल... कौन होगा प्लेइंग-11 में?
ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के लिए प्लेइंग-11 चुनना सिरदर्द हो सकता है. दरअसल, बतौर विकेटकीपर केएल राहुल को प्लेइंग-11 में मौका दिया जाए या फिर ऋषभ पंत को खिलाया जाए. यह फैसला करना कठिन हो सकता है. यहां बता दें कि रोहित पहले वनडे में पंत और राहुल दोनों को ही मौका दे सकते हैं.
इनके अलावा भारतीय टीम 2 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकती है. यह दोनों पेसर अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज हो सकते हैं. जबकि प्लेइंग-11 में तीन स्टार स्पिनर अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव खेल सकते हैं. इनमें अक्षर और वॉशिंगटन ऑलराउंडर हैं.
भारत और श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर/शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.
श्रीलंकाई टीम: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), वानिंदु हसारंगा, कामिंदु मेंडिस, महीश तीक्ष्णा, दुनिथ वेलालगे, अकिला धनंजय और असिथा फर्नांडो.
वनडे सीरीज में भारत-श्रीलंका के स्क्वॉड
श्रीलंकाई टीम: चरित असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, निशान मदुश्का, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेल्लालगे, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, अकिला धनंजय, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना और असिथा फर्नांडो.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा.
aajtak.in