IND vs SA Test 2 Highlights: भारत को टेस्ट क्रिकेट में मिली सबसे बड़ी हार, हार्मर ने उड़ाए 6 विकेट, अफ्रीका ने 25 साल बाद किया व्हाइटवॉश

IND vs SA 2nd Test Highlights: साउथ अफ्रीका ने भारत को गुवाहाटी टेस्ट में 408 रनों के भारी अंतर से हरा द‍िया. भारत को 549 रनों का टारगेट म‍िला था. लेकिन मैच के पांचवें द‍िन बुधवार को भारतीय टीम 140 रन ही बना सकी. इस तरह भारतीय टीम को 408 रनों से हार म‍िली. जो उसकी टेस्ट क्रिकेट में रनों के ल‍िहाज से सबसे बड़ी हार रही. इस तरह साउथ अफ्रीका की टीम ने सीरीज में 2-0 से व्हाइटवॉश भी किया.

Advertisement
भारत की रनों के ल‍िहाज से सबसे बड़ी हार में हार्मर का कमाल. (Photo: AFP) भारत की रनों के ल‍िहाज से सबसे बड़ी हार में हार्मर का कमाल. (Photo: AFP)

aajtak.in

  • गुवाहाटी ,
  • 26 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

India vs South Africa, 2nd Test Day 4 Live Updates: ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर के 6 विकेट की शानदार गेंदबाजी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को दूसरे और अंतिम टेस्ट में भारत को 408 रनों से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. यह हार भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक और कड़वा पल साबित हुई, क्योंकि यह रनों के लिहाज से भारत की अब तक की सबसे बड़ी हार है. साथ ही, दक्षिण अफ्रीका के लिए यह पिछले 25 वर्षों में भारत में टेस्ट सीरीज में पहली जीत भी रही.

Advertisement

गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारत के सामने 549 रनों का टारगेट था. लेकिन भारतीय टीम मैच के पांचवें द‍िन महज 140 रनों पर स‍िमट गई. टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीकी टीम ने भारत को 408 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की. जो भारत की टेस्ट क्रिकेट में रनों के ल‍िहाज से सबसे बड़ी हार रही. इससे पहले 2004 (नागपुर टेस्ट) में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 342 रनों से मात दी थी. 

मेहमान टीम ने पहली पारी में 489 रन बनाए और दूसरी पारी में 260/5d पर पारी घोषित कर दी. इसके बाद भारत के सामने 549 रन का विशाल लक्ष्य था.  

प्लेयर ऑफ द मैच: दक्षिण अफ्रीका के मार्को जानसेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 93 रन बनाए और गेंदबाजी में 6/48 तथा 1/23 के आंकड़े दर्ज किए.

प्लेयर ऑफ द सीरीज: दक्षिण अफ़्रीका के साइमन हार्मर ने धमाकेदार गेंदबाजी से कुल 17 विकेट लिए

Advertisement

भारतीय टीम दबाव में टूट गई और पहली पारी में सिर्फ 201 तथा दूसरी पारी में 140 रन ही बना सकी. अफ्रीका के गेंदबाजों ने दोनों पारियों में भारतीय बल्लेबाजों को जमने नहीं दिया. दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की ओर से साइमन हार्मर ने 6 विकेट झटके और मैच में कुल 9 व‍िकेट झटके. 

साउथ अफ्रीका ने भारत में 25 साल बाद जीती सीरीज 

साल 2000 में हैंसी क्रोनिए के नेतृत्व में साउथ अफ्रीका ने भारत को 2-0 से हराकर घरेलू टेस्ट सीरीज में व्हाइटवॉश किया था. वहीं अफ्रीकी टीम ने तब आख‍िरी बार भारत में सीरीज भी जीती थी. तब पहला मैच मुंबई में हुआ जिसे अफ्रीकी टीम ने 4 विकेट से जीता. वहीं दूसरा टेस्ट मैच बेंगलुरु  में हुआ, जिसे तब प्रोट‍ियाज टीम ने एक पारी और 71 रन से जीता था. ऐसे में टेम्बा बावुमा ने कोलकाता और अब गुवाहाटी टेस्ट जीतकर हैंसी क्रोन‍िए के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली और सीरीज में भारत का सूपड़ा साफ क‍िया. ध्यान रहे इस बार साउथ अफ्रीका की टीम ने कोलकाता टेस्ट 30 रनों से जीता था.  

भारत की दूसरी पारी की हाइलाइट्स 

भारत की दूसरी पारी में भी शुरुआत खराब रही. यशस्वी जायसवाल (13) सस्ते में लौटे, मार्को जानसेन की गेंद पर विकेटकीपर काइल वेरेने ने कैच लपका. कुछ देर बाद केएल राहुल (6) भी साइमन हार्मर की गेंद पर बोल्ड हो गए. पांचवें द‍िन भारत ने 27/2 के स्कोरकार्ड से बल्लेबाजी करनी शुरू की. लेकिन स्कोरकार्ड में 13 रन और जुड़े और कुलदीप यादव 5 रन पर साइमन हार्मर की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसी ओवर (24वें) में ध्रुव जुरेल भी आउट हुए.

Advertisement

इसके बाद भारतीय कप्तान पंत ने थोड़े तेवर द‍िखाए और एक चौका और छक्का जड़कर टीम का स्कोर 58 तक ले गए, लेकिन वो भी हार्मर की गेंद पर म‍िले एक्स्ट्रा बाउंस पर एडेन मार्करम को 13 रन पर कैच थमा बैठे. टी ब्रेक के बाद साई सुदर्शन का धैर्य भी जवाब दे गया और वो 139 गेंदों पर 14 रन बनाकर सेनुरन मुथुसामी का श‍िकार बने. वॉशिंगटन सुंदर (16 रन, 44 गेंदों में)  भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और हार्मर ने उन्हें पवेलियन भेजा. नीतीश रेड्डी ने एक बार फ‍िर न‍िराश किया और वो 0 पर आउट हुए. रवींद्र जडेजा ने रेड्डी के आउट होने के बड़ा शॉट लगाने की कोश‍िश की, लेकिन वो स्टम्प आउट हो गए; आउट होने वाले आख‍िरी बल्लेबाज मोहम्मद स‍िराज रहे.  

भारत की दूसरी पारी का स्कोरकार्ड

बल्लेबाज विकेट रन
यशस्वी जायसवाल कैच काइल वेरेने, बोल्ड मार्को जानसेन 13
केएल राहुल बोल्ड साइमन हार्मर  06 
साई सुदर्शन कैच मार्करम बोल्ड सेनुरन मुथुसामी  14
कुलदीप यादव  बोल्ड साइमन हार्मर  05 
ध्रुव जुरेल कैच एडेन मार्करम बोल्ड साइमन हार्मर  02 
ऋषभ पंत  कैच एडेन मार्करम बोल्ड साइमन हार्मर  13 
रवींद्र जडेजा  स्टम्प काइल वेरेने, बोल्ड केशव महराज  54
वॉश‍िंंगटन सुंदर   कैच एडेन मार्करम बोल्ड साइमन हार्मर  16
नीतीश कुमार रेड्डी कैच काइल वेरेने, बोल्ड साइमन हार्मर  00 
जसप्रीत बुमराह  नाबाद 01
मोहम्मद स‍िराज  कैच मार्को जानसेन, बोल्ड केशव महराज 00

व‍िकेट पतन: 1-17 (यशस्वी जायसवाल, 6.1 ओवर), 2-21 (केएल राहुल, 9.2 ओवर), 3-40 (कुलदीप यादव, 23.3 ओवर), 4-42 (ध्रुव जुरेल, 23.6 ओवर), 5-58 (ऋषभ पंत, 31.2 ओवर), 6-95 (साई सुदर्शन, 47.5 ओवर),  7-130 (वॉशिंगटन सुंदर, 60.4 ओवर), 8-138 (नीतीश कुमार रेड्डी, 62.1 ओवर), 9-140 (रवींद्र जडेजा, 63.1 ओवर), 10-140 (मोहम्मद सिराज, 63.5 ओवर)

इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 489 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 201 रन बनाए. यानी पहली इनिंग्स के आधार पर साउथ अफ्रीका को 288 रनों की बड़ी लीड मिली. साउथ अफ्रीका अपनी दूसरी पारी 260/5 रन बनाकर घोष‍ित की, इस तरह भारत के सामने यह टेस्ट जीतने के ल‍िए 549 रनों का टारगेट है. 

Advertisement

टीम इंडिया को सीरीज ड्रॉ कराने के लिए ये मैच जीतना ही होगा. भारतीय टीम को कोलकाता में आयोजित सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 30 रनों से हार झेलनी पड़ी थी.

स्टब्स ने जड़े 94, 260/5 पर अफ्रीका की दूसरी पारी घोष‍ित 

साउथ अफ्रीकी टीम ने दूसरी पारी में ट्र‍िस्टन स्टब्स के 94 रनों की बदौलत दूरी पारी में 5 व‍िकेट के नुकसान पर 260/5 का स्कोर बनाया. स्टब्स के आउट होते ही टेम्बा बावुमा ने पारी घोष‍ित कर दी.  

दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की शुरुआत सधी रही. खेल के तीसरे दिन के आखिरी सेशन में रयान रिकेल्टन और एडेन मार्करम ने भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और 8 ओवर्स बिना किसी क्षति के निकाले. स्टार तेज गेंदबाजों मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह इस दौरान नई गेंद से कमाल नहीं कर पाए.

खेल के चौथे दिन रवींद्र जडेजा ने भारतीय टीम को पहली कामयाबी दिलाई. जडेजा ने रयान रिकेल्टन (35 रन) को मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट कराया. रिकेल्टन और एडेन मार्करम के बीच पहले विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद जडेजा ने एक बार फ‍िर अपनी फ‍िरकी का जाल ब‍िछाया और एडेन मार्करम को बोल्ड कर दिया.

थोड़ी देर बाद ही टेम्बा बावुमा 3 रन के स्कोर पर वॉश‍िंगटन सुंदर की गेंद पर चलते बने. इसके बाद स्टब्स और टोनी डी जोरजी के बीच लंबी 101 रनों की पार्टनरश‍िप हुई. लेक‍िन इस पार्टनरश‍िप का अंत रवींद्र जडेजा ने जोरजी को 49 रनों पर आउट कर क‍िया. साउथ अफ्रीका को पांचवां झटका स्टब्स के रूप में लगा, ज‍िन्होंने 180 गेंदों पर 94 रन बनाए और जडेजा की गेंद पर 4 व‍िकेट लिए. भारतीय टीम की ओर से सबसे सफल गेंदबाज जडेजा ही रहे, ज‍िन्होंने 62 रन देकर 4 विकेट झटके.  

Advertisement

साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी का स्कोरकार्ड: 260/5 (पारी घोष‍ित)

बल्लेबाज विकेट रन
रयान रिकेल्टन कैच मोहम्मद सिराज, बोल्ड रवींद्र जडेजा 35
एडेन मार्करम बोल्ड जडेजा  29 
ट्रिस्टन स्टब्स बोल्ड जडेजा  94 
टेम्बा बावुमा  कैच रेड्डी बोल्ड वॉश‍िंंगटन सुंदर   03 
टोनी डी जोरजी  LBW रवींद्र जडेजा  49 
व‍ियान मुल्डर  नाबाद  35 

विकेट पतन: 1-59 (रयान रिकेल्टन, 18.3 ओवर), 2-74 (एडेन मार्करम, 28.1 ओवर), 3-77 (टेम्बा बावुमा, 31.3 ओवर), 4-178 (टोनी डी जोरजी, 58.1 ओवर), 5-260 (ट्रिस्टन स्टब्स, 78.3 ओवर)

भारत की पहली पारी: मार्को जानसेन का 'सिक्सर'
भारतीय टीम की पहली पारी में शुरुआत अच्छी रही थी, लेकिन उसके बाद उसने मोमेंटम गंवा दिया. भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 7 चौके और एक छक्के की मदद से 97 गेंदों पर 58 रन बनाए. वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने 2 चौके और एक छक्के की सहायता से 92 बॉल पर 48 रनों का योगदान दिया.

वॉशिंगटन सुंदर ने इस दौरान कुलदीप यादव के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 72 रन जोड़े, जिसके चलते भारतीय टीम थोड़ा सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. साउथ अफ्रीका के लिए तेज गेंदबाज मार्को जानसेन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए. स्पिनर साइमन हार्मर को भी तीन सफलताएं हासिल हुईं.

भारत की पहली पारी का स्कोरकार्ड: (201/10, 83.5 ओवर्स)

Advertisement
बल्लेबाज विकेट रन
यशस्वी जायसवाल कैच मार्को जानसेन, बोल्ड साइमन हार्मर 58
केएल राहुल कैच एडेन मार्करम, बोल्ड केशव महाराज 22
साई सुदर्शन कैच रयान रिकेल्टन, बोल्ड साइमन हार्मर 15
ध्रुव जुरेल कैच केशव महाराज, बोल्ड मार्को जानसेन 00
ऋषभ पंत कैच काइल वेरेने, बोल्ड मार्को जानसेन 07
रवींद्र जडेजा कैच साइमन हार्मर, बोल्ड मार्को जानसेन 6
नीतीश कुमार रेड्डी कैच ए़डेन मार्करम, बोल्ड मार्को जानसेन 10
वॉशिंगटन सुंदर कैच एडेन मार्करम, बोल्ड साइमन हार्मर 48
कुलदीप यादव कैच ए़डेन मार्करम, बोल्ड मार्को जानसेन 19
जसप्रीत बुमराह कैच काइल वेरेने, बोल्ड मार्को जानसेन 5
कुलदीप यादव नाबाद 2*

विकेट पतन: 1-65 (केएल राहुल, 21.3 ओवर), 2-95 (यशस्वी जायसवाल, 32.2 ओवर), 3-96 (साई सुदर्शन, 34.3 ओवर), 4-102 (ध्रुव जुरेल, 35.3 ओवर), 5-105 (ऋषभ पंत, 37.2 ओवर),  6-119 (नीतीश कुमार रेड्डी, 41.4 ओवर), 7-122 (रवींद्र जडेजा, 43.3 ओवर), 8-194 (वॉशिंगटन सुंदर, 78.1 ओवर), 9-194 (कुलदीप यादव, 81.5 ओवर), 10-201 (जसप्रीत बुमराह, 83.5 ओवर)

साउथ अफ्रीका की पहली पारी: सेनुरन मुथुसामी का शतक
मुकाबले में साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. बावुमा का ये फैसला सटीक साबित हुआ और मेहमान टीम ने पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ी कर दिया. सेनुरन मुथुसामी ने 206 गेंदों पर 109 रन ठोके, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल थे. यह उनके इंटरनेशनल करियर का पहला शतक रहा.

Advertisement

मार्को जानसेन ने भी सात छक्के और छह छक्के की मदद से 91 गेंदों में 93 रन कूटे. भारत की ओर से चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. जबकि रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को दो-दो सफलताएं मिलीं. साउथ अफ्रीका ने मजबूत स्कोर बनाकर भारत को शुरुआत से ही दबाव में ला दिया.

साउथ अफ्रीका की पहली पारी का स्कोरकार्ड: (489/10, 151.1 ओवर्स)

बल्लेबाज विकेट रन
एडेन मार्करम बोल्ड जसप्रीत बुमराह 38
रयान रिकेल्टन कैच ऋषभ पंत, बोल्ड कुलदीप यादव 35
ट्रिस्टन स्टब्स कैच केएल राहुल, बोल्ड कुलदीप यादव 49
टेम्बा बावुमा कैच यशस्वी जायसवाल, बोल्ड रवींद्र जडेजा 41
टोनी डी जोरजी कैच ऋषभ पंत, बोल्ड मोहम्मद सिराज 28
वियान मुल्डर कैच यशस्वी जायसवाल, बोल्ड कुलदीप यादव 13
सेनुरन मुथुसामी कैच यशस्वी जायसवाल, बोल्ड मोहम्मद सिराज 109
काइल वेरेने स्टम्प ऋषभ पंत, बोल्ड रवींद्र जडेजा 45
मार्को जानसेन बोल्ड कुलदीप यादव 93
साइमन हार्मर बोल्ड जसप्रीत बुमराह 05
केशव महाराज नाबाद 12*

विकेट पतन: 1-82 (एडेन मार्करम, 26.5 ओवर), 2-82 (रयान रिकेल्टन, 27.2 ओवर), 3-166 (टेम्बा बावुमा, 57.2 ओवर), 4-187 (ट्रिस्टन स्टब्स, 63.1 ओवर), 5-201 (वियान मुल्डर, 67.1 ओवर), 6-246 (टोनी डी जोरजी, 81.1 ओवर), 7-334 (काइल वेरेने, 120.3 ओवर), 8-431 (सेनुरन मुथुसामी, 138.1 ओवर), 9-462 (साइमन हार्मर, 143.1 ओवर), 10-489 (मार्को जानसेन, 151.1 ओवर)

गुवाहाटी टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11: र‍यान रिकेल्टन, एडेन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, काइल वेरेने (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, साइमन हार्मर और केशव महाराज.

भारत vs साउथ अफ्रीका (H2H)
कुल टेस्ट मैच: 46 
भारत ने जीते: 16
साउथ अफ्रीका ने जीते: 20
ड्रॉ- 10

भारत vs साउथ अफ्रीका H2H (भारत में)
कुल टेस्ट मैच: 21 
भारत ने जीते: 11
साउथ अफ्रीका ने जीते: 7
ड्रॉ: 3

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement