India vs Pakistan in Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ खुली भारतीय टीम की पोल, वर्ल्ड कप से पहले ये 5 कमियां उजागर

एशिया कप 2023 में शुक्रवार को टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच पल्लेकेल में मैच हुआ, जो बारिश के कारण रद्द हो गया. भारतीय टीम को एशिया कप के बाद अपने ही घर में वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना है. इस बड़े टूर्नामेंट से पहले ही पाकिस्तान ने भारतीय टीम की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी.

Advertisement
विराट कोहली और शाहीन शाह आफरीदी. (Getty) विराट कोहली और शाहीन शाह आफरीदी. (Getty)

श्रीबाबू गुप्ता

  • पल्लेकेल,
  • 03 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:44 AM IST

India vs Pakistan in Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में शुक्रवार (2 सितंबर) को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला गया, जो बारिश के कारण रद्द हो गया. भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 266 रन बना दिए थे. फिर इतनी तेज बारिश आई कि बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम बैटिंग के लिए उतर ही नहीं सकी और मैच रद्द करना पड़ गया.

Advertisement

इस मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों की जमकर अग्निपरीक्षा ली. इसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा बुरी तरह फ्लॉप हुए. भारतीय टीम को एशिया कप के बाद अपने ही घर में वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना है. 

इस बड़े टूर्नामेंट से पहले ही पाकिस्तान ने भारतीय टीम की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी. इस बड़े मैच में टीम इंडिया की 5 ऐसी कमियां उजागर हुईं, जिन पर हर हाल में काम करना होगा. यदि अब भी अनदेखा किया गया, तो एशिया कप के साथ वर्ल्ड कप से भी हाथ धोना पड़ सकता है. आइए जानते हैं इन कमियों के बारे में...

बैटिंग में टॉप ऑर्डर का फ्लॉप प्रदर्शन

पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला था. यह दोनों ही स्टार बल्लेबाज हैं और वनडे फॉर्मेट में डबल सेंचुरी भी लगा चुके हैं. रोहित दुनिया के अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं, जो वनडे में तीन बार डबल सेंचुरी लगा चुके हैं. मगर अब इन दोनों बल्लेबाजों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और टीम को लगातार अच्छी शुरुआत देनी होगी.

Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ने 66 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे. कप्तान रोहित शर्मा (11), विराट कोहली (4), शुभमन गिल (10) और श्रेयस अय्यर (14) सभी सस्ते में आउट हुए. जब दो विकेट जल्दी गिर गए तब तीसरे नंबर पर आए कोहली और फिर अय्यर को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए थी. मगर ऐसा पाकिस्तान के खिलाफ देखने को नहीं मिला.

शाहीन का तोड़ नहीं निकाल सके कोहली-रोहित

कोहली और रोहित एक बार फिर तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी के खिलाफ फ्लॉप नजर आए. यह दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के अलावा भारतीय टीम मैनेजमेंट भी शाहीन का तोड़ नहीं निकाल सका. रोहित और कोहली को शाहीन ने बोल्ड किया. इससे पहले 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में रोहित और कोहली का शाहीन से सामना हुआ था.

तब भी शाहीन ने ही इन दोनों को आउट किया था. उस टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली कैच आउट और रोहित शर्मा LBW हुए थे. पिछली बार की गलती से दोनों दिग्गजों ने सबक नहीं लिया. इस बार भी वो शाहीन का ही शिकार बने.

निचले क्रम के बल्लेबाज भी सस्ते में चलते बने

66 रनों पर 4 विकेट गिरने के बाद ईशान किशन और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने टीम को संभाला. दोनों ने मिलकर 5वें विकेट के लिए 138 रनों की रिकॉर्ड पार्टरनशिप की. इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि 7वें नंबर पर रवींद्र जडे़जा और 8वें नंबर पर शार्दुल ठाकुर टीम का स्कोर आगे बढ़ाएंगे.

Advertisement

मगर ऐसा नहीं हो सका. निचले क्रम में आए जडेजा (14) और शार्दुल (3) भी सस्ते में चलते बने. जसप्रीत बुमराह ने कुछ अच्छे शॉट खेले, पर वो भी 16 रन ही बना सके. कुलदीप यादव ने 4 रन बनाए. इस तरह निचले क्रम ने भी कोई साथ नहीं दिया और टीम 266 के स्कोर पर ही सिमट गई. वर्ल्ड कप से पहले इस डिपार्टमेंट में भी सुधार की जरूरत है.

हर हाल में करनी होगी बड़ी पार्टनरशिप

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम को एक बड़ा सबक यह भी मिला है कि अगले मुकाबलों में हर हाल में बड़ी पार्टनरशिप करना होगा. इस मुकाबले में ईशान और हार्दिक ने 5वें विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी की थी. उनके अलावा दूसरी बड़ी पार्टनरशिप सिर्फ 35 रनों की थी, जो जडेजा और हार्दिक ने की थी.

यदि टॉप-4 बल्लेबाजों ने कोई एक फिफ्टी की भी पार्टनरशिप की होती, तो टीम का स्कोर 300 रनों के पार हो सकता था. या फिर निचले क्रम में एक अर्धशतकीय साझेदारी होना जरूरी था. मगर अब वर्ल्ड कप जीतना है या आगे दमदार प्रदर्शन करना है, तो इस मामले में भी मजबूत तैयारी करना होगी.

बड़े खिलाड़ियों के खिलाफ सुधारनी होगी कमियां

पाकिस्तान के खिलाफ पहले से ही सभी को पता था कि तेज गेंदबाजी में शाहीन आफरीदी, हारिस रउफ और नसीम शाह भारी पड़ सकते हैं. शाहीन ने तो पहले भी कोहली और रोहित को आसान शिकार बनाया है. मगर इस बार की बैटिंग देखकर लगा कि टीम मैनेजमेंट और खिलाड़ियों ने इन स्टार गेंदबाजों के खिलाफ कोई मजबूत तैयारी ही नहीं की थी. 

Advertisement

इस बार भी शाहीन ने सभी को आसान शिकार बनाया. इस स्टार गेंदबाज ने 10 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट लिए. उन्होंने रोहित और कोहली के अलावा हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा को शिकार बनाया. शाहीन के अलावा रउफ और नसीम ने 3-3 विकेट लिए. अब यदि भारतीय टीम को अगले मुकाबलों में दमदार प्रदर्शन करना है, तो उन विपक्षी टीमों के स्टार खिलाड़ियों के खिलाफ मजबूत तैयारी करना होगी.

सुपर-4 के लिए भारत को अगला मैच जीतना होगा

मैच रद्द होने का सबसे बड़ा फायदा पाकिस्तान टीम को ही हुआ. वह सुपर-4 में पहुंच गई है. इस एशिया कप के सुपर-4 में पहुंचने वाली पाकिस्तान पहली टीम भी बन गई. उसने अपने पहले मुकाबले में नेपाल को 238 रनों से करारी शिकस्त दी थी.

बता दें कि भारत और पाकिस्तान दोनों एशिया कप के ग्रुप-ए में हैं. उनके साथ तीसरी टीम नेपाल है. ग्रुप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने नेपाल को हराया था. अब बाबर की टीम का दूसरा मैच भारत से था, जो बारिश की भेंट चढ़ गया. ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच 1-1 पॉइंट बराबर बांटा गया. इस तरह पाकिस्तान 3 पॉइंट्स के साथ सुपर-4 में पहुंच गई है. भारत और नेपाल के बीच अगला मैच 4 सितंबर को पल्लेकेल में होगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement