IND vs ENG Highlights: टीम इंडिया ने गंवाया लगातार तीसरा मैच, इंग्लैंड महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में, दीप्ति शर्मा का ऑलराउंड खेल भी काम नहीं आया

India Women vs England Women: भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में जीत हासिल करना जरूरी था. इससे उसकी सेमीफाइनल की राह आसान हो जाती. अब भारत को बाकी के दो मैच जीतने जरूरी होंगे.

Advertisement
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला गया है.(Photo: Getty Images) महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला गया है.(Photo: Getty Images)

aajtak.in

  • इंदौर,
  • 19 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST

India Vs England Live Score, Women's World Cup 2025: आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के मैच नंबर-20 में रविवार (19 अक्टूबर) को भारत का सामना इंग्लैंड से हुआ. इंदौर के होलकर स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने चार रनों से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंच गया. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका पहले ही अंतिम-चार में पहुंच चुका था. मुकाबले में भारत को जीत के लिए 289 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वो 6 विकेट पर 284 रन ही बना सका.

Advertisement

भारतीय टीम ने शानदार आगाज करते हुए पहले श्रीलंका और फिर पाकिस्तान को पराजित किया था.उसके बाद भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले गंवाए. अब उसे इंग्लैंड के हाथों भी शिकस्त झेलनी पड़ी है. भारतीय टीम अब 23 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और 26 अक्टूबर को बांग्लादेश का सामना करेगी.

टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने प्रतीका रावल (6 रन) का विकेट सस्ते में गंवा दिया, जो लॉरेन बेल की गेंद पर विकेटकीपर एमी जोन्स को कैच थमा बैठीं. इसके बाद लय में दिख रहीं हरलीन देयोल भी 24 रनों के निजी स्कोर पर चार्लोट डीन का शिकार बन गईं. यहां से स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तीसरे विकेट के लिए 125 रनों की पार्टनरशिप की. हरमनप्रीत कौर ने 100 के स्ट्राइक रेट से 70 रन बनाए, जिसमें 10 चौके शामिल रहे.

Advertisement

हरमनप्रीत कौर के आउट होने के बाद स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा के बीच चौथे विकेट के लिए 67 रनों की पार्टनरशिप हुई. स्मृति ने 8 चौके की मदद से 94 गेंदों पर 88 रन बनाए. स्मृति के आउट होने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ाई. पहले ऋचा घोष (8 रन) को नैट साइवर-ब्रंट ने पवेलियन रवाना किया. फिर दीप्ति शर्मा बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गईं. दीप्ति ने 57 गेंदों पर 50 रन बनाए, जिसमें पांच चौके शामिल रहे. आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 14 रन बनाने थे, लेकिन स्नेह राणा और अमनजोत कौर मैच फिनिश नहीं कर सकीं.

भारतीय टीम का स्कोरकार्ड: (284/6, 50 ओवर्स)

बल्लेबाज विकेट रन
प्रतीका रावल कैच एमी जोन्स, बोल्ड लॉरेन बेल 6
स्मृति मंधाना कैच एलिस कैप्सी, बोल्ड लिन्सी स्मिथ 88
हरलीन देयोल LBW चार्लोट डीन 24
हरमनप्रीत कौर कैच एम्मा लैम्ब, बोल्ड नैट साइवर-ब्रंट 70
दीप्ति शर्मा कैच सोफिया डंकले, बोल्ड सोफी एक्लेस्टोन 50
ऋचा घोष कैच हीदर नाइट, बोल्ड नैट साइवर-ब्रंट 8
अमनजोत कौर नाबाद 18*
स्नेह राणा नाबाद 10*

विकेट पतन: 13-1 (प्रतीका रावल, 2.6 ओवर), 42-2 (हरलीन देयोल, 9.6 ओवर), 167-3 (हरमनप्रीत कौर, 30.2 ओवर), 234-4 (स्मृति मंधाना, 41.2 ओवर), 256-5 (ऋचा घोष, 45.4 ओवर), 262-6 (दीप्ति शर्मा, 46.5 ओवर)

Advertisement

हीदर नाइट का शतक, दीप्ति शर्मा ने झटके 4 विकेट
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 288 रन बनाए. इंग्लिश टीम की शुरुआत अच्छी रही. टैमी ब्यूमोंट और एमी जोन्स ने मिलकर पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े. जोन्स ने 8 चौके की मदद से 56 रन बनाए. वहीं ब्यूमोंट के बल्ले से 22 रन निकले. इन दोनों के आउट होने के बाद हीदर नाइट और कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने तीसरे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदराी की.

नैट साइवर-ब्रंट ने 4 चौके की मदद से 39 रनों का योगदान दिया. वहीं हीदर नाइट ने अपने 300वें इंटरनेशनल मुकाबले में शतक जड़ा. नाइट ने 91 गेंदों पर 109 रन बनाए, जिसमें 15 चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. नाइट के बाद इंग्लैंड ने सोफिया डंकले (15 रन), एलिस कैप्सी (2 रन), एम्मा लैम्ब (11 रन) और सोफी एक्लेस्टोन (3 रन) के विकेट्स गंवाए. चार्लोट डीन ने नाबाद 19 रन बनाए. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने चार विकेट चटकाए. श्री चरणी को दो सफलता हासिल हुईं.

इंग्लैंड का स्कोरकार्ड: (288/8, 50 ओवर्स)

बल्लेबाज विकेट रन
टैमी ब्यूमोंट बोल्ड दीप्ति शर्मा 22
एमी जोन्स कैच स्मृति मंधाना, बोल्ड दीप्ति शर्मा 56
हीदर नाइट रन आउट (अमनजोत कौर/ऋचा घोष) 109
नैट साइवर-ब्रंट कैच हरमनप्रीत कौर, बोल्ड श्री चरणी 38
सोफिया डंकले कैच  दीप्ति शर्मा, बोल्ड श्री चरणी 15
एम्मा लैम्ब कैच स्मृति मंधाना, बोल्ड दीप्ति शर्मा 11
एलिस कैप्सी कैच हरलीन देयोल, बोल्ड दीप्ति शर्मा 02
चार्लोट डीन नाबाद 19*
सोफी एक्लेस्टोन रन आउट (स्मृति मंधाना/ऋचा घोष) 3
लिन्सी स्मिथ नाबाद 0*

विकेट पतन: 73-1 (टैमी ब्यूमोंट, 15.6 ओवर), 98-2 (एमी जोन्स, 21.1 ओवर), 211-3 (नैट साइवर-ब्रंट, 38.5 ओवर), 249-4 (हीदर नाइट, 44.3 ओवर), 254-5 (सोफिया डंकले, 45.5 ओवर), 257-6 (एलिस कैप्सी, 46.3 ओवर), 276-7 (एम्मा लैम्ब, 48.5 ओवर), 280-8 (सोफी एक्लेस्टोन, 49.4 ओवर).

Advertisement

इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग-11 में मिडिल ऑर्डर जेमिमा रोड्रिग्स की जगह तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को मौका दिया. वहीं इंग्लिश टीम के लिए स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन और तेज गेंदबाज लॉरेन बेल ये मुकाबला खेलने उतरीं.

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 80 वूमेन्स ओडीआई मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान इंग्लिश टीम ने 42 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि भारतीय टीम को 36 मैचों में जीत मिली. 2 मुकाबला बेनतीजा भी रहा. वूमेन्स वनडे वर्ल्ड कप में तो इंग्लैंड का पलड़ा और भारी रहा है. इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ वूमेन्स वर्ल्ड कप में 13 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 9 जीते और चार में हार का सामना करना पड़ा.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीदर नाइट, नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, एलिस कैप्सी, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिन्सी स्मिथ, लॉरेन बेल.

भारत की प्लेइंग इलेवन: प्रतीका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement