IND vs ENG 4th Test, Ranchi: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में जारी है. मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 192 रनों का टारगेट मिला है, जिसका पीछा करते हुए उसने बिना किसी नुकसान के 40 रन बना लिए. तीसरे दिन (25 फरवरी) स्टम्प के समय यशस्वी जायसवाल 16 और कप्तान रोहित शर्मा 24 रन पर नाबाद लौटे. आज भारत को जीत के लिए 152 रन और बनाने हैं, जबकि उसके 10 विकेट शेष हैं.
इस साझेदारी ने बदल दिया गेम!
भारतीय टीम ने इस टेस्ट मैच में जिस तरह से वापसी की है वह काबिलेतारीफ है. इस वापसी में 76 रनों की पार्टनरशिप का अहम रोल है, जो भारतीय टीम की पहली पारी में कुलदीप यादव और ध्रुव जुरेल के बीच आठवें विकेट के लिए हुई थी. यदि वह पार्टनरशिप नहीं हुई रहती तो शायद इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर सवा सौ से ज्यादा रनों की लीड मिल गई रहती. कुलदीप-जुरेल की पार्टनरशिप के चलते ही भारत 300 का आंकड़ा पार करने में सफल रहा और इंग्लैंड को सिर्फ 46 रनों की लीड मिल पाई.
कुलदीप यादव मूलत: गेंदबाज हैं, लेकिन रांची की मुश्किल पिच पर उन्होंने हार नहीं मानी और डटकर अंग्रेज गेंदबाजों का सामना किया. कुलदीप ने दो चौके की मदद से 131 गेंदों पर 28 रन बनाए. कुलदीप ने पहली बार किसी टेस्ट पारी में इतनी गेंदें खेलीं. इससे पहले कुलदीप ने दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में 114 गेंदों का सामना किया था. तब कुलदीप ने 40 रनों की पारी खेली थी, जो उनके टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर रहा था.
दूसरी तरह विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल सिर्फ दूसरा मैच खेल रहे थे, मगर उनकी बैटिंग देख ऐसा लगा कि वो टीम के अनुभवी बल्लेबाजों में से एक हैं. जुरेल ने शुरुआत में संभलकर बैटिंग की, लेकिन एक बार निगाहें जमने के बाद उन्होंने तगड़े प्रहार किए. जब कुलदीप यादव आउट हुए तो जुरेल ने बेहद आक्रामक रुख अपना लिया. जुरेल ने 149 गेंदों का सामना करते हुए 90 रन बनाए. जुरेल ने अपनी पारी में 6 चौके और चार छक्के लगाए.
आज शुरुआती घंटे का खेल होगा अहम
यदि भारतीय बल्लेबाज रांची की मुश्किल पिच पर चौथे दिन (26 फरवरी) संयम बरतकर खेलते हैं तो जीत हासिल करने में कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए. हालांकि चौथे दिन का पहला घंटा अहम रहेगा, जिसमें भारतीय टीम कोई विकेट नहीं गंवाना चाहेगी. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पर शुरुआती घंटे में बड़ी जिम्मेदारी होगी. यदि भारत आज के खेल में बिना किसी नुकसान के कुछ ओवर्स निकाल लेता है तो फिर इंग्लैंड के हौसले पूरी तरह पस्त हो जाएंगे.
बता दें कि इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए थे. इसके बाद भारतीय टीम की पहली पारी 307 रनों पर सिमट गई थी. यानी पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को 46 रनों की लीड मिली. फिर इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 145 रन बनाए. हालांकि दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 110 रन था, लेकिन उसके बाद मेहमान टीम ने लगातार विकेट खोए. नतीजतन भारत को जीत के लिए 200 रनों से कम का टारगेट मिला.
भारतीय टीम की निगाहें घरेलू मैदान पर लगातार 17वीं सीरीज जीतने पर लगी हैं. साल 2012 में एलिस्टर कुक की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम से हारने के बाद भारतीय टीम अपनी धरती पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करती रही है. उसके बाद से भारत जो 47 टेस्ट मैच खेले हैं, उनमें से 38 में जीत दर्ज की है. इस बीच उसे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से ही हार का सामना करना पड़ा.
रांची टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग-11: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.
चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर.
भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रनों से जीता)
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापत्तनम (भारत 106 रनों से जीता)
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट (भारत 434 रनों से जीता)
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला
aajtak.in