ENG vs IND 1st Test, Day 4 Highlights: चौथे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए बनाए 21 रन, भारत ने रखा है 371 का लक्ष्य

England Vs India Day 4 Leeds Test 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स टेस्ट मैच का चौथा दिन बेहद रोमांचक रहा. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 364 रन बनाए. केएल राहुल और पंत ने सेंचुरी लगाई. इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य था. जिसके जवाब में इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए 21 रन बना लिए हैं.

Advertisement
भारत की ओर से केएल राहुल और पंत ने लगाई सेंचुरी. भारत की ओर से केएल राहुल और पंत ने लगाई सेंचुरी.

aajtak.in

  • लीड्स,
  • 23 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

India vs England Day 4 Leeds Test 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर हो रहा है. इस मुकाबले का चौथा दिन बेहद रोमांचक रहा. भारतीय टीम की दूसरी पारी 364 के स्कोर पर सिमट गई. अब इस मुकाबले में जीत के लिए इंग्लैंड के सामने 371 रनों का लक्ष्य है. इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए 21 रन बना लिए हैं. यानी आखिरी दिन इंग्लैंड को 350 रनों की जरूरत है, जबकि उसके हाथ में 10 विकेट हैं. 

Advertisement

चौथे दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और गिल 8 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद पंत और केएल राहुल ने भारत की पारी को संभाला. दोनों ने शतक लगाया. पंत 118 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि केएल राहुल के बल्ले से 137 रन आए. लेकिन 333 के स्कोर पर केएल राहुल का विकेट गिरा. इसके बाद भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. यानी 31 रन बनाने में भारत के 5 विकेट गिर गए.  

मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 471 रन बनाए. इसके जवाब में मेजबान इंग्लैंड की पहली पारी 465 रनों पर सिमट गई. यानी पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 6 रनों की लीड हासिल हुई थी. अब इंग्लैंड के सामने 371 रनों का लक्ष्य है.

ऐसी रही भारत की दूसरी पारी

Advertisement
बल्लेबाज विकेट रन
यशस्वी जायसवाल कैच जेमी स्मिथ, बोल्ड ब्रायडन कार्स 4
केएल राहुल बोल्ड, क्राउजी 137
साई सुदर्शन कैच जैक क्राउली, बोल्ड बेन स्टोक्स 30
शुभमन गिल बोल्ड कार्ज 8
ऋषभ पंत कैच क्राउली, विकेट बशीर 118
करुण नायर बोल्ड, क्रिस वोक्स 20
शार्दुल ठाकुर बोल्ड जोस टंग 4
सिराज बोल्ड टंग 0
रविंद्र जडेजा नाबाद 10
बुमराह बोल्ड, टंग 0
प्रसिद्ध कृष्णा बोल्ड बशीर 0

विकेट पतन: 16-1 (यशस्वी जायसवाल, 3.1), 82-2 (साई सुदर्शन, 20.5), 92-3 (शुभमन गिल, 24.6), 287-4 (ऋषभ पंत, 71.4), 333-5 (केएल राहुल, 84.2), 335-6 (करुण नायर, 85.6), 349-7 (शार्दुल ठाकुर, 90.1), 349-8 (मोहम्मद सिराज, 90.2), 349-9 (जसप्रीत बुमराह, 90.4), 364-10 (प्रसिद्ध कृष्णा, 95.6).

ऐसी रही इंग्लैंड की पहली पारी

इंग्लैंड की पहली पारी 465 रनों पर सिमट गई थी. ओली पोप ने सबसे ज्यादा 137 गेंदों पर 106 रन बनाए, जिसमें 14 चौके शामिल रहे. वहीं हैरी ब्रूक महज एक रन से शतक से चूक गए. ब्रूक ने 112 गेंदों का सामना किया और 11 चौके के अलावा दो छक्के लगाए. सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (94 बॉल पर 62 रन, 9 चौके) भी अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए. वहीं प्रसिद्ध कृष्णा को तीन, जबकि मोहम्मद सिराज को दो सफलताएं हासिल हुईं.

Advertisement

इंग्लैंड की पहली पारी का स्कोरकार्ड: (465/10, 100.4 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
जैक क्राउली कैच करुण नायर, बोल्ड जसप्रीत बुमराह 4
बेन डकेट बोल्ड जसप्रीत बुमराह 62
ओली पोप कैच ऋषभ पंत, बोल्ड प्रसिद्ध कृष्णा 106
जो रूट कैच करुण नायर, बोल्ड जसप्रीत बुमराह 28
हैरी ब्रूक कैच शार्दुल ठाकुर, बोल्ड प्रसिद्ध कृष्णा 99
बेन स्टोक्स कैच ऋषभ पंत, बोल्ड मोहम्मद सिराज 20
जेमी स्मिथ कैच साई सुदर्शन, बोल्ड प्रसिद्ध कृष्णा 40
क्रिस वोक्स बोल्ड जसप्रीत बुमराह 38
ब्रायडन कार्स बोल्ड मोहम्मद सिराज 22
जोस टंग बोल्ड जसप्रीत बुमराह 11
शोएब बशीर नाबाद 1*

विकेट पतन: 4-1 (जैक क्राउली, 0.6 ओवर), 126-2 (बेन डकेट, 28.3 ओवर), 206-3 (जो रूट, 46.3 ओवर), 225-4 (ओली पोप, 51.1 ओवर), 276-5, (बेन स्टोक्स, 64.5 ओवर), 349-6 (जेमी स्मिथ, 79.3 ओवर), 398-7 (हैरी ब्रूक, 87.3 ओवर), 453-8 (ब्रायडन कार्स, 94.5 ओवर), 460-9 (क्रिस वोक्स, 98.5 ओवर), 465-10 (जोश टंग, 100.4 ओवर)

भारत की पहली पारी का हाल

बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 471 रन बनाए थे. कप्तान शुभमन गिल ने 227 गेंदों पर 147 रन बनाए, जिसमें 19 चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. वहीं उप-कप्तान ऋषभ पंत ने 178 गेंदों का सामना करते हुए 134 रनों का योगदान दिया. पंत ने अपनी शतकीय पारी में 12 चौके और 6 छक्के जड़े. उधर ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 16 चौके और एक छक्के की मदद से 159 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड की तरफ से कप्तान बेन स्टोक्स और जोश टंग ने चार-चार विकेट अपने नाम किया.

Advertisement

भारत की पहली पारी का स्कोरकार्ड: (471/10, 113 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
यशस्वी जायसवाल बोल्ड बेन स्टोक्स 101
केएल राहुल कैच जो रूट, बोल्ड ब्रायडन कार्स 42
साई सुदर्शन कैच जेमी स्मिथ, बोल्ड बेन स्टोक्स 0
शुभमन गिल कैच जोश टंग, बोल्ड शोएब बशीर 147
ऋषभ पंत LBW जोश टंग 134
करुण नायर कैच ओली पोप, बोल्ड बेन स्टोक्स 0
रवींद्र जडेजा बोल्ड जोश टंग 11
शार्दुल ठाकुर कैच जेमी स्मिथ, बोल्ड बेन स्टोक्स 1
जसप्रीत बुमराह कैच हैरी ब्रूक, बोल्ड जोश टंग 0
मोहम्मद सिराज नाबाद 3*
प्रसिद्ध कृष्णा बोल्ड जोश टंग 1

विकेट पतन: 91-1 (केएल राहुल, 24.5 ओवर), 92-2 (साई सुदर्शन, 25.4 ओवर), 221-3 (यशस्वी जायसवाल, 52.3 ओवर), 430-4 (शुभमन गिल, 101.5 ओवर), 447-5 (करुण नायर, 104.6 ओवर), 453-6 (ऋषभ पंत, 107.2 ओवर), 454-7 (शार्दुल ठाकुर, 108.4 ओवर), 458-8 (जसप्रीत बुमराह, 110.3 ओवर), 469-9 (रवींद्र जडेजा, 112.1 ओवर), 471-10 (प्रसिद्ध कृष्णा, 112.6 ओवर).

लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग XI: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग XI: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.

Advertisement

भारत बनाम इंग्लैंड H2H
कुल टेस्ट: 136
भारत जीता: 35
इंग्लैंड जीता: 51
ड्रॉ: 50 

भारत बनाम इंग्लैंड H2H (इंग्लैंड में)  
कुल टेस्ट: 67
भारत जीता: 9
इंग्लैंड जीता: 36
ड्रॉ: 22 

भारत बनाम इंग्लैंड H2H (भारत में) 
कुल टेस्ट: 69
भारत जीता: 26
इंग्लैंड जीता:15
ड्रॉ: 28

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement