India vs Australia 3rd ODI Cricket Score: मिडिल ऑर्डर बिखरा... बुमराह-कृष्णा ने लुटवाए रन, ऑस्ट्रेलिया से ऐसे हारी भारतीय टीम

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम को राजकोट वनडे मैच में 66 रनों से शिकस्त दी. हालांकि शुरुआती दो मुकाबले जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है. तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर काफी कमजोर नजर आया. गेंदबाजी भी काफी महंगी साबित हुई...

Advertisement
राजकोट वनडे में 4 विकेट लेकर ग्लेन मैक्सवेल प्लेयर ऑफ द मैच रहे. (Getty) राजकोट वनडे में 4 विकेट लेकर ग्लेन मैक्सवेल प्लेयर ऑफ द मैच रहे. (Getty)

aajtak.in

  • राजकोट,
  • 27 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:43 PM IST

India vs Australia 3rd ODI Cricket Score: तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले हारने और सीरीज गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दमदार वापसी की है. तीसरा और आखिरी मुकाबला राजकोट में बुधवार (27 सितंबर) को खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम को 66 रनों से हार झेलनी पड़ी.

मगर सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है. इस मैच में भारतीय टीम को 353 रनों का बड़ा टारगेट मिला था. कप्तान रोहित शर्मा ने ओपनिंग में एक एक्सपेरिमेंट किया और वॉशिंगटन सुंदर को उतार दिया. इसके बाद शुरुआत भी अच्छी रही.

Advertisement

जर्जर बिल्डिंग की तरह ढह गया मिडिल ऑर्डर

रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए. उनके अलावा विराट कोहली ने 56 रनों की पारी खेली. एक समय भारतीय टीम का स्कोर 26.4 ओवर में 171 रनों पर 3 विकेट था. चौथा विकेट 223 रनों पर गिरा. इसके बाद पूरा मिडिल ऑर्डर जर्जर बिल्डिंग की तरह भरभरा कर ढह गया.

पिछले मैच के हीरो सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल भी नहीं चल सके. श्रेयस अय्यर ने जरूर 48 रन बनाए, लेकिन वो मैच फिनिश नहीं कर सके. निचले क्रम में रवींद्र जडेजा ने 35 रन बनाए, लेकिन उनके अलावा कोई नहीं चला और पूरी टीम 286 रनों पर आकर ढेर हो गई.

बुमराह और कृष्णा ने लुटाए सबसे ज्यादा रन

बता दें कि मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने 7 विकेट पर 352 रन बनाए थे. ओपनर मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 96 रनों की पारी खेली. उनके बाद स्टीव स्मिथ ने 74 और मार्नस लाबुशेन ने 72 रन बनाए. इनके अलावा डेविड वॉर्नर ने 56 रनों की पारी खेली.

Advertisement

इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के सामने भारतीय गेंदबाजी शुरुआत में एकदम फीकी नजर आई. सबसे ज्यादा रन लुटाने में जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा काफी आगे रहे. बुमराह ने 10 ओवर में 81 रन लुटा दिए और 3 विकेट लिए. जबकि कृष्णा ने 5 ओवर में ही 45 रन लुटा दिए और एक विकेट झटका. स्पिनर कुलदीप यादव को 2 सफलता मिली.

ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने से चूकी भारतीय टीम

इस हार के साथ ही भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज (2 या ज्यादा मैचों की) में क्लीन स्वीप करने का सपना भी टूट गया है. यदि भारतीय टीम यह तीसरा मैच हारती, तो क्रिकेट इतिहास में पहली बार कंगारू टीम को 2 या उससे ज्यादा मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करती.

मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

ऑस्ट्रेलियाई टीम: मिशेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, तनवीर संघा, जोश हेजलवुड.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement