भारत-पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप मैच की ट‍िकट बिक्री शुरू होते ही बवाल? BookMyShow क्रैश... फैन्स हुए बेहाल

भारत-पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप मुकाबले के टिकटों की बिक्री शुरू होते ही BookMyShow की वेबसाइट क्रैश हो गई. लाखों फैन्स के एक साथ लॉगिन करने से सर्वर ओवरलोड हो गया. कई यूजर्स को ट्रांजैक्शन फेल और लंबा इंतजार झेलना पड़ा. यह मुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो में खेला जाएगा.

Advertisement
भारत और पाक‍िस्तान का टी20 वर्ल्ड कप में मैच 14 जनवरी को होना है. (Photo: Reuters) भारत और पाक‍िस्तान का टी20 वर्ल्ड कप में मैच 14 जनवरी को होना है. (Photo: Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 14 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित T20 वर्ल्ड कप 2026 मुकाबले के टिकटों की बिक्री शुरू होते ही ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म BookMyShow की वेबसाइट बुधवार को क्रैश हो गई. जैसे ही टिकट बिक्री के दूसरे चरण की शुरुआत हुई, लाखों फैन्स एक साथ वेबसाइट पर लॉगिन करने लगे, जिससे सर्वर पर भारी दबाव पड़ा और साइट कुछ ही मिनटों में ठप हो गई. 

Advertisement

ध्यान रहे दोनों देशों के बीच यह मुकाबला कोलंबो में होना है. जिसे लेकर फैन्स में जबरदस्त उत्साह देखा गया. जैसे ही टिकट उपलब्ध हुए, बड़ी संख्या में यूजर्स ने एक साथ टिकट खरीदने की कोशिश की. इसके कारण वेबसाइट पर लॉगिन फेल होने, पेज लोड न होने और भुगतान अटकने जैसी समस्याएं सामने आईं. 

दरअसल, एक साथ लाखों रिक्वेस्ट आने से प्लेटफॉर्म के सर्वर ओवरलोड हो गए। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट शेयर कर बताया कि उन्हें लंबे समय तक वेटिंग क्यू में रखा गया, जबकि कुछ के पैसे कट गए लेकिन टिकट कन्फर्म नहीं हुआ. 

BookMyShow से जुड़े एक सूत्र ने PTI से कहा- एक साथ अत्यधिक संख्या में लॉगिन और ट्रांजैक्शन रिक्वेस्ट आने से सिस्टम पर भारी दबाव पड़ा, जिससे वेबसाइट क्रैश हो गई. बाद में कंपनी ने एक्स पर भी इस लेकर सफाई दी. 

Advertisement

भारत-पाकिस्तान मुकाबला T20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला माना जा रहा है. दोनों देशों के बीच क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता हमेशा से फैन्स के लिए खास रही है, और यही वजह है कि इस मैच के टिकटों की मांग रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई.  यह हाई-वोल्टेज मुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो में खेला जाएगा. उम्मीद है कि जल्द ही टिकटिंग प्लेटफॉर्म तकनीकी समस्याओं को ठीक कर दोबारा बिक्री शुरू करेगा. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement