Most consecutive toss losses in Cricket: टीम इंडिया ने गुरुवार को लंदन के ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में अपना शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड जारी रखा. दरअसल, ओवल में टॉस की हार 15वीं बार टीम इंडिया के साथ हुई.
यानी इसे ऐसे समझे कि भारत ने इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 15वीं बार टॉस गंवाया. इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में एक बार फिर टॉस जीत लिया. जहां कार्यवाहक कप्तान ओली पोप ने द ओवल में पांचवें और अंतिम टेस्ट में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया.
भारतीय क्रिकेट टीम ने आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टॉस इस साल जनवरी में जीता था. जो राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में हुआ था. टॉस को लेकर भारत की यह बदकिस्मती 2 टी20 इंटरनेशनल, 8 वनडे और 5 टेस्ट मैचों में जारी है.
इस मुकाबले में भारत ने प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किए हैं, उसने चोटिल ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कम्बोज और जसप्रीत बुमराह की जगह ध्रुव जुरेल, करुण नायर, आकाशदीप और प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया है.
भारतीय टीम कब से हार रही है टॉस?
भारतीय क्रिकेट टीम एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड लगातार बनाते जा रही है, जिसे कोई भी टीम अपने नाम नहीं करना चाहेगी. टीम इंडिया ने 31 जनवरी 2025 से 23 जुलाई 2025 के बीच लगातार 15 टॉस गंवा दिए हैं. ये मेन्स इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में किसी भी टीम द्वारा लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने का रिकॉर्ड है.
इस शर्मनाक सिलसिले में भारत की कप्तानी क्रमशः सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने की. इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज के नाम था, जिसने 1999 में लगातार 12 टॉस हारे थे.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड है जिसने दिसंबर 2022 से मार्च 2023 के बीच 11 टॉस गंवाए थे, जबकि चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड है जो 1972-73 में लगातार 10 बार टॉस हारी थी.
शुभमन गिल का टॉस के मामले में कैसा है रिकॉर्ड?
शुभमन गिल के लिए यह दौरा टॉस के मामले में बेहद खराब माना जा सकता है. लीड्स से द ओवल तक के सफर में भारत ने हर बार टॉस गंवाया.गिल ने लीड्स में कप्तानी का डेब्यू किया, लेकिन वहां वह न सिर्फ टॉस हारे, बल्कि मैच में भी हार झेलनी पड़ी.
बर्मिंघम में टॉस हारने के बावजूद टीम इंडिया ने वापसी की और 336 रनों से बड़ी जीत के साथ सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला खड़ा किया. लॉर्ड्स में एक बार फिर भारत को जहां टॉस में हार मिली, वहीं गिल ब्रिगेड मैच भी गंवा बैठी और सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से बढ़त मिल गई. मैनचेस्टर में गिल के टॉस हारने के बाद टीम इंडिया ने जूझते हुए टेस्ट मैच बचाया. और यह पक्का हो गया कि द ओवल में टीम इंडिया को सीरीज बचाने के लिए जीत दर्ज करनी ही होगी.
ओवल में भारतीय टीम की प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.
ओवल में इंग्लैंड की प्लेइंग XI: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवर्टन, जोश टंग.
aajtak.in