भारत-PAK एश‍िया कप फाइनल में टॉस के समय द‍िखे 2 अलग कमेंटेटर? सामने आई ये बड़ी वजह

एशिया कप फाइनल में टॉस के दौरान भारतीय दोनों टीमों के लिए अलग-अलग प्रेजेंटर थे. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से रवि शास्त्री ने बात की, जबकि पाकिस्तान कप्तान सलमान आगा सलमान का इंटरव्यू वकार यूनुस ने लिया.

Advertisement
एश‍िया कप 2025 फाइनल के दौरान सलमान आगा और सूर्यकुमार यादव (Photo: AFP) एश‍िया कप 2025 फाइनल के दौरान सलमान आगा और सूर्यकुमार यादव (Photo: AFP)

aajtak.in

  • दुबई ,
  • 28 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

Ravi Shastri-Waqar Younis, Asia Cup Final Toss: एशिया कप 2025 के फाइनल में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले से पहले टॉस प्रेजेंटेशन में दोनों कप्तानों के लिए अलग-अलग प्रेजेंटर रखे गए.  भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का इंटरव्यू रवि शास्त्री ने लिया, जबकि पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से वकार यूनुस ने बातचीत की.  

इस मुकाबले में टॉस भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वैसे टॉस के समय रव‍ि शास्त्री ने खुद ही बताया कि उनके साथ वकार यूनुस हैं. आख‍िर दो अलग-कमेंटेटर क्यों थे, इसकी आध‍िकार‍िक वजह क्या है? इस पर कोई आधिकारिक कारण तो सामने नहीं आया है.

Advertisement

लेकिन यह स्पष्ट है क‍ि भारत द्वारा हाथ मिलाने से इनकार के बाद पाकिस्तान ने कहा है कि वे भारतीय कमेंटेटर्स से बात नहीं करेंगे. इसी वजह से दो अलग-अलग कमेंटेटर नजर आए.  इस मैच में मैच रेफरी की भूम‍िका र‍िची र‍िचर्डसन ने न‍िभाई. 

वहीं इस मैच में हार्दिक को हल्की चोट (निगल) के कारण बाहर बैठना पड़ा. हर्षित और अर्शदीप भी प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे. रिंकू स‍िंह और श‍िवम दुबे टीम में शामिल किए गए. 

वैसे दोनों देशों के बीच पिछले 10 टी20 मुकाबलों में से 9 बार उस टीम ने जीत हासिल की है जिसने लक्ष्य का पीछा किया हो. अपवाद सिर्फ न्यूयॉर्क में खेले गए कम स्कोर वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 मैच का रहा.  टूर्नामेंट फाइनल्स की बात करें तो पाकिस्तान भारत से 8-4 से आगे है. इनमें से पांच या उससे अधिक टीमों वाले फाइनल्स में पाकिस्तान 3-2 से आगे है, जिसका आखिरी उदाहरण चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल है. 

Advertisement

श‍िवम दुब संग जुड़ा खास संयोग
वहीं भारतीय के साथ एक सुखद संयोग भी है, जब भी शिवम दुबे प‍िछले 33 कंपलीट टी20 मैचों में खेले हैं. भारत ने हर बार जीत दर्ज की है.  यह सिलसिला दिसंबर 2019 से शुरू हुआ था. 

भारत की प्लेइंग XI: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.

पाकिस्तान की प्लेइंग XI: साहिबजादा फरहान, फखर जमां, सैम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन आफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement