IND vs NZ 2nd ODI Live Score: टीम इंडिया को लगा चौथा झटका, अय्यर के बाद विराट भी आउट

India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे आज (14 जनवरी) राजकोट में हो रहा है. न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले भारत को बैटिंग का न्योता दिया है. वडोदरा में पहला मुकाबला भारतीय टीम ने जीता था.

Advertisement
जकोट में खेला जा रहा भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे (Photo: BCCI) जकोट में खेला जा रहा भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे (Photo: BCCI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 14 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

IND vs NZ 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज राजकोट में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग का न्योता दिया है. भारतीय टीम ने एक बदलाव किया है. सुंदर की जगह नीतीश रेड्डी को प्लेइंग 11 में मौका मिला है. इस समय केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की जोड़ी क्रीज पर है. 

Advertisement

ऐसे चल रही है भारत की बैटिंग

पहले बल्लेबाजी करे उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद धीमी रही. गिल और रोहित दोनों ही रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे. रोहित तो 11 गेंद बाद खाता खोल सके. 6 ओवर तक भारत का स्कोर सिर्फ 18 रन था. लेकिन इसके बाद दोनों ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की. आलम ये हुआ की 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 57 रन तक पहुंच गया. लेकिन 13वें ओवर में भारत को पहला झटका लगा. जब रोहित शर्मा 24 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित ने 4 चौके लगाए. इसके बाद गिल ने 15वें ओवर में 47 गेंद पर फिफ्टी लगाई. लेकिन 17वें ओवर में गिल आउट हो गए. गिल के बल्ले से कुल 56 रन आए.

22वें ओवर में भारत को तीसरा झटका लगा, जब श्रेयस अय्यर 8 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन दूसरे छोर पर केएल राहुल टिके रहे. इसके ठीक बाद 24वें ओवर की तीसरी गेंद पर विराट (23 रन, 29 गेंद) भी चलते बने. उन्हें क्लार्क ने बोल्ड किया. 

Advertisement

भारत की प्लेइंग XI: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI: डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिचेल, मिचेल हे (व‍िकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जेमिसन, जैक फोक्स,  जेडन लेनोक्स

कैसा रहा पहला मुकाबला 
न्यूजीलैंड ने भारत को 301 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे भारत ने 49 ओवर में चेज कर लिया.जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 301 रनों का लक्ष्य रखा था. मेहमान टीम की ओर से डेरिल मिचेल ने 84 रनों की पारी खेली थी.

इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम ने कोहली के 93, गिल की 56 और श्रेयस अय्यर की 49 रनों की पारी के दम पर इसे चेज कर लिया. पहले मैच में विराट कोहली और डेरिल मिचेल दोनों शतक के करीब पहुंचे थे. 

राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में भारत का रिकॉर्ड 
राजकोट के न‍िरंजन शाह स्टेडियम में भारत का रिकॉर्ड शानदार नहीं रहा है. भारत ने यहां महज 1 मैच जीता है. वहीं 3 मैचों में उसको हार मिली है. न्यूजीलैंड की टीम ने यहां कभी भी कोई वनडे मैच नहीं खेला है. ऐसे में उसके लिए यहां खेलना चुनौती होगी. 

Advertisement
  • 2023: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रन से हराया
  • 2020: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया
  • 2015: साउथ अफ्रीका ने भारत को 18 रन से हराया
  • 2013: इंग्लैंड ने भारत को 9 रन से हराया

भारत vs न्यूजीलैंड H2H
कुल ODI मैच: 121    
भारत ने जीते: 63    
न्यूजीलैंड ने जीते: 50 
बेनतीजा: 7
टाई: 1

भारत vs न्यूजीलैंड H2H (भारत में) 
कुल ODI मैच: 41
भारत ने जीते: 32    
न्यूजीलैंड ने जीते: 8    
बेनतीजा: 1

भारत vs न्यूजीलैंड ODI सीरीज का शेड्यूल 
11 जनवरी: पहला वनडे, वडोदरा (भारत 4 विकेट से जीता) 
14 जनवरी: दूसरा वनडे, राजकोट 
18 जनवरी: तीसरा वनडे, इंदौर 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement