IND vs ENG: सुनील गावस्कर ने कप्तान शुभमन गिल को दिया खास गिफ्ट, कहा- कमेंट्री के दौरान...

ओवल टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने इंग्लैंड के सामने 374 रनों का विशाल लक्ष्य रख दिया. जहां मैदान पर भारत का प्रदर्शन शानदार रहा, वहीं मैदान के बाहर भी एक भावुक और ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला जब दो पीढ़ियों के बीच सम्मान का आदान-प्रदान हुआ.

Advertisement
सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल को दिया ये खास गिफ्ट. सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल को दिया ये खास गिफ्ट.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

ओवल टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने इंग्लैंड के सामने 374 रनों का विशाल लक्ष्य रख दिया. जहां मैदान पर भारत का प्रदर्शन शानदार रहा, वहीं मैदान के बाहर भी एक भावुक और ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला जब दो पीढ़ियों के बीच सम्मान का आदान-प्रदान हुआ.

गावस्कर का दिल छू लेने वाला इशारा

भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने खेल खत्म होने के बाद वर्तमान टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को एक विशेष हस्ताक्षरित टोपी (कैप) भेंट की. इसके साथ ही उन्होंने गिल को SG ब्रांड की एक खास टी-शर्ट भी दी और सीरीज़ के बचे हुए हिस्से के लिए शुभकामनाएं दीं.

Advertisement

गावस्कर ने गिल से कहा, मैं कमेंट्री बॉक्स से तुम्हारा समर्थन करूंगा. वही जैकेट पहनकर, जो मैंने 2021 में गाबा में भारत की ऐतिहासिक जीत के दौरान पहनी थी. बता दें कि भारत की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने एक शानदार शतक लगाया. वहीं नाइटवॉचमैन आकाश दीप ने आक्रामक बल्लेबाज़ी से सबको चौंका दिया और इंग्लिश गेंदबाज़ों पर दबाव बना दिया. इसके अलावा रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने भी उपयोगी योगदान दिया जिससे भारत की बढ़त 370+ रनों के पार पहुंच गई.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 5th Test Records, Stats: 3149 दिनों के बाद करुण नायर का कमाल, कैप्टन गिल ने रचा इत‍िहास... ओवल में पहले दिन बने कई रिकॉर्ड्स

गेंदबाज़ी में मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर कमाल किया और दिन का खेल खत्म होने से पहले जैक क्रॉली को तेज़ यॉर्कर से आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई.

Advertisement

इंग्लैंड पर दबाव, लेकिन डकेट संघर्ष कर रहे हैं

तीसरे दिन के अंत तक इंग्लैंड ने 2 विकेट खो दिए थे और अब उन्हें जीत के लिए 324 रन और बनाने हैं. बेन डकेट अभी भी क्रीज़ पर टिके हुए हैं, लेकिन कप्तान ओली पोप को अगली सुबह मोर्चा संभालना होगा. भारत अब सीरीज़ 2-2 से बराबर करने की स्थिति में है और शुभमन गिल की कप्तानी में पहली सीरीज़ को जीत से खत्म करने की उम्मीदें तेज़ हो गई हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement