IND vs ENG 5th Test Records, Stats: 3149 दिनों के बाद करुण नायर का कमाल, कैप्टन गिल ने रचा इत‍िहास... ओवल में पहले दिन बने कई रिकॉर्ड्स

IND vs ENG 5th Test Records, Stats: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां और अंत‍िम टेस्ट लंदन के 'द ओवल' ग्राउंड में जारी है. मैच के पहले द‍िन गुरुवार (31 जुलाई) को कई रिकॉर्ड्स बने. करुण नायर और शुभमन गिल ने भी कुछ उपलब्ध‍ि हास‍िल की.

Advertisement
लंदन के ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के पहले दिन अर्धशतक के बाद करुण नायर.(Photo: PTI)    लंदन के ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के पहले दिन अर्धशतक के बाद करुण नायर.(Photo: PTI)

aajtak.in

  • लंदन ,
  • 01 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

IND vs ENG 5th Test Records, Stats: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें और आखिरी टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश की वजह से बार-बार रुका. लंदन के 'द ओवल' ग्राउंड में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 204 रन बना लिए हैं.

करुण नायर 52 रन बनाकर नाबाद हैं, उनके साथ वॉशिंगटन सुंदर 19 रन पर खेल रहे हैं. कुल 64 ओवर का ही खेल हो सका, जिसमें भारत ने आखिरी सत्र में सबसे ज्यादा 119 रन जोड़े.

Advertisement

पहले सत्र में इंग्लैंड ने दो शुरुआती विकेट झटके. यशस्वी जायसवाल 2 रन पर एलबीडब्ल्यू हुए, जबकि केएल राहुल को क्रिस वोक्स ने 14रनों के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. बारिश ने खेल को बार-बार रोका. दूसरे सत्र में सिर्फ 6 ओवर का खेल हो पाया और इसी दौरान कप्तान शुभमन गिल रन आउट हो गए.

भारत की तरफ से साई सुदर्शन ने 38 रन बनाए, लेकिन वो भी लंबी पारी नहीं खेल सके. इंग्लैंड के लिए गस एटकिंसन और जोश टंग ने 2-2 विकेट झटके. ओवल की पिच फ्लैट मानी जा रही थी, लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाए रखा. भारत की उम्मीदें अब करुण नायर और वॉशिंगटन सुंदर पर टिकी हैं, जो दूसरे दिन टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले जाने की कोशिश करेंगे.

यह भी पढ़ें: ओवल टेस्ट में पहले दिन का खेल समाप्त, भारतीय टीम का स्कोर 204/6, करुण नायर की फिफ्टी

Advertisement

ओवल टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने कई कीर्तिमान अपने नाम किए. शुभमन गिल ने कई रिकॉर्ड अपनी झोली में जोड़े, इसके इतर करुण नायर ने कमाल किया. 

1: भारत ने बनाए सबसे ज्यादा रन: इस सीरीज में भारत अब तक कुल 3393 रन बना चुका है. यह किसी भी टेस्ट सीरीज में भारत का सबसे ज्यादा स्कोर है. इससे पहले भारत ने 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ छह टेस्ट की सीरीज में 3270 रन बनाए थे. यह 1995 के बाद किसी भी टीम का टेस्ट सीरीज में सबसे बड़ा स्कोर है.

2: शुभमन गिल का रिकॉर्ड: शुभमन गिल ने इस सीरीज में अब तक 743 रन बनाए हैं. ये किसी भी टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम था. तब उन्होंने 732 रन (1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ) बनाए थे. गिल का यह स्कोर भारत की तरफ से टेस्ट सीरीज में दूसरा सबसे ज्यादा स्कोर है. भारत की ओर से सबसे ज्यादा किसी एक सीरीज में स्कोर गावस्कर के नाम हैं. तब उन्होंने 774 रन (1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ) बनाए थे. 

3: लगातार टॉस हारने का रिकॉर्ड: भारत ने जनवरी 2025 के बाद से अब तक लगातार 15 टॉस हारे हैं (सभी फॉर्मेट मिलाकर). यह किसी भी टीम का इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे लंबा सिलसिला है. इससे पहले रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम था – 12 टॉस (1999 में). 15 टॉस लगातार हारने की संभावना सिर्फ 0.003% होती है. 

Advertisement

-भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ इस पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में सभी पांच टॉस हारे.
- 2000 के बाद यह सिर्फ दूसरी बार है जब किसी टीम ने पांच मैचों की सीरीज में सभी टॉस गंवाए हैं.
- पिछली बार भी ऐसा भारत के साथ ही हुआ था – 2018 में इंग्लैंड दौरे पर.
- भारत ने पिछले तीन इंग्लैंड दौरों पर कुल 15 टेस्ट मैच खेले और सिर्फ 1 टॉस जीता.

4: ओवल टेस्ट में दोनों टीमों में 4-4 बदलाव: पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड और भारत दोनों ने 4-4 बदलाव किए हैं. 2003 के बाद यह सिर्फ दूसरी बार हुआ है जब एक टेस्ट सीरीज के बीच दोनों टीमों ने इतने बदलाव किए. इससे पहले 2015 में श्रीलंका और पाकिस्तान ने तीसरे टेस्ट (कैंडी) में 4-4 बदलाव किए थे.

5: करुण नायर का 3149 द‍िन बाद कमबैक:  करुण नायर ने टेस्ट में 52 रन* बनाए, जो उनका (303* दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ) के 3149 दिन बाद फ‍िफ्टी प्लस का स्कोर है. वैसे सबसे लंबा 4426 दिन का अंतर पार्थिव पटेल का है . पार्थिव पटेल के चौथे (अक्टूबर 2004 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 54 रन) और पांचवें (नवंबर 2016 में इंग्लैंड के विरुद्ध 67* रन) के बीच सबसे लंबा अंतराल, 4426 दिन, है. (अंतराल की गणना मैचों की शुरुआत की तारीखों के अनुसार की जाती है) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement