IND vs ENG: नीतीश रेड्डी या शार्दुल ठाकुर... पहले टेस्ट में किसे मिलेगा प्लेइंग इलेवन में मौका, समझें पूरा गणित

इंग्लैंड के साथ 20 जून से शुरू हो रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. सबसे ज्यादा माथापच्ची प्लेइंग इलेवन को लेकर है. नीतीश रेड्डी और शार्दुल ठाकुर को लेकर भी बहस जारी है. रेड्डी ने इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ इंडिया ए के लिए दो मैचों में एक अर्धशतक बनाया और दो विकेट लिए.

Advertisement
20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज. 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:04 AM IST

इंग्लैंड के साथ 20 जून से शुरू हो रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. सबसे ज्यादा माथापच्ची प्लेइंग इलेवन को लेकर है. नीतीश रेड्डी और शार्दुल ठाकुर को लेकर भी बहस जारी है. रेड्डी ने इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ इंडिया ए के लिए दो मैचों में एक अर्धशतक बनाया और दो विकेट लिए. वहीं शार्दुल ठाकुर ने भी दो विकेट लिए और दो मैचों में सर्वाधिक 34 रन बनाए. सिर्फ इन आंकड़ों के आधार पर देखें तो भारत के लिए यह चिंता का विषय हो सकता है कि इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से लीड्स में शुरू हो रहे पहले टेस्ट में किसे मौका दिया जाए?

Advertisement

दो मैचों में रेड्डी ने सीमित गेंदबाजी की, जिससे यह स्पष्ट है कि अगर उन्हें मौका दिया गया तो वह मुख्य रूप से एक बल्लेबाज ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे- एक भूमिका जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली टेस्ट सीरीज में अच्छी सफलता पाई थी, जहां उन्होंने सभी पांच टेस्ट खेले थे. लेकिन इंग्लैंड में अब तक रेड्डी को उछाल का आकलन करने में परेशानी हुई है और सीम मूवमेंट ने उन्हें चकमा दिया है. कैंटरबरी में पहली पारी में, एक आसान पिच पर, रेड्डी ने एक गेंद को कट करने की कोशिश की जो गुड लेंथ से उठकर उनके हाथ पर लगी और जल्दी आउट हो गए. दूसरी पारी में उन्होंने अर्धशतक जरूर लगाया, लेकिन तब तक मैच उबाऊ स्थिति में पहुंच चुका था और इंग्लैंड लॉयन्स के पार्ट-टाइम गेंदबाज गेंदबाजी कर रहे थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: पिच को लेकर कोच गौतम गंभीर ने इंग्लैंड में रखी ये डिमांड, क्यूरेटर को दिया अल्टीमेटम

जहां तक गेंदबाजी का सवाल है, रेड्डी कैंटरबरी और नॉर्थहैम्पटन दोनों में प्रभावहीन रहे और लॉयन्स के बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ आसानी से रन बनाए. रेड्डी आईपीएल से ठीक पहले साइड स्ट्रेन से उबरकर लौटे थे और मई के मध्य में बीसीसीआई मेडिकल स्टाफ ने उन्हें गेंदबाजी की अनुमति दी थी.

वहीं ठाकुर ने अपने 11 टेस्ट में से चार टेस्ट इंग्लैंड में खेले हैं, जिसमें 2023 का डब्ल्यूटीसी फाइनल भी शामिल है. एक गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में ठाकुर, कागजों पर कम से कम, ज्यादा भरोसेमंद दिखते हैं. उनकी गति भले ही रेड्डी के समान रही, लेकिन उन्होंने मूवमेंट और बाउंस भी निकाला, जिससे बल्लेबाजों का बाहरी किनारा या पैड पर गेंद लगती रही. कैंटरबरी में ठाकुर ने 28 ओवर गेंदबाजी की, जो रेड्डी के मुकाबले लगभग दोगुनी थी.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 1st Test 2025: ध्रुव जुरेल या ऋषभ पंत या फ‍िर दोनों... टीम इंड‍िया की प्लेइंग इलेवन में क‍िसे म‍िलेगा मौका? कप्तान गिल के सामने ये है चुनौती

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव. 

Advertisement

भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यूल

पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025- हेडिंग्ले, लीड्स 
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025- एजबेस्टन, बर्मिंघम 
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025- लॉर्ड्स, लंदन 
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025- ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर 
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025- द ओवल, लंदन

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement