India bowling plan Day 2 Lord's against England: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में गुरुवार (10 जुलाई) से भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू हुआ. तीसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने 4 विकेट पर 251 रन बना लिए हैं. अंग्रेज टीम के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट 99 रन बनाकर नाबाद हैं, कप्तान बेन स्टोक्स 39 रन पर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया को दिन की शुरुआत और अंत में कामयाबी मिली. भारत की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी ने दो विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को भी एक-एक सफलता मिली. लेकिन इंग्लैंड की टीम ने बैजबॉल वाली नीति से हटकर पहले दिन बल्लेबाजी की. जो इंग्लैंड की बदली हुई रणनीति का हिस्सा दिखा.
वहीं सूखे मौसम कारण पिचों पर सीमर्स को मदद नहीं मिल रही है. 20 ओवर तक बॉलर्स की चुनौती नई गेंद की चमक के कारण रही. ड्यूक गेंद बाद में नरम पड़ जाती है.
भारतीय टीम दूसरे दिन (11 जुलाई) जब लॉर्ड्स में खेलने उतरेगी तो सबसे पहले जो रूट को आउट करने के बारे में सोचना होगा. वह विकेट पर जम चुके हैं और भारतीय टीम के खिलाफ उनका रिकॉर्ड भी शानदार है.
यह भी पढ़ें: खौफ में अंग्रेज! 'बैजबॉल' का निकला धुआं... लॉर्ड्स में इंग्लैंड ने खेला टुकटुक क्रिकेट
इसी टेस्ट में उन्होंने भारत के खिलाफ 3000 टेस्ट रनों का आंकड़ा भी कंपलीट किया, ऐसा करने वाले वो दुनिया पहले बल्लेबाज बने. रूट का यह आंकड़ा दिखाता है कि भारत के खिलाफ किस कदर चलते हैं. ऐसे में उनको जल्द आउट करना होगा.
रूट एजबेस्टन टेस्ट में पहली पारी में 22 रन सिराज की गेंद पर पंत को कैच दे बैठे थे. वहीं दूसरी पारी में उनको आकाश दीप ने क्रीज का इस्तेमाल कर अंदर आती गेंद पर 6 रनों पर क्लीन बोल्ड किया था. ऐसे में लॉर्ड्स में रूट की जड़ें जल्द टीम इंडिया को उखाड़नी होगी. बेन स्टोक्स ने इस सीरीज में भारतीय टीम को बल्ले से ज्यादा परेशान नहीं किया है. लीड्स में उन्होंने 20 और 33 रन बनाए. वहीं बर्मिंघम में वह 0 और 33 रन बना सके थे. लेकिन अब उन्होंने इस सीरीज में अपना हाइएस्ट स्कोर बना लिया है. ऐसे में उनको टीम इंडिया को जल्द निपटाना होगा.
इंग्लैंड टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ बर्मिंघम टेस्ट में टीम इंडिया का सबसे बड़ा सिरदर्द बने थे. जेमी स्मिथ ने एजबेस्टन 184* और 88 का पारियां खेलीं. वहीं बर्मिंघम में भी 40 और 44* रन की पारियां खेली थीं.
वहीं इंग्लैंड टीम के पुछल्ले बल्लेबाज वैसे नहीं हैं जैसे भारतीय टीम के, ऐसे में उनको जल्दा निपटाना होगा. क्रिस वोक्स तो 2018 में भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में 137* रनों की नाबाद पारी खेलकर इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. आर्चर भी बल्ले से गेम बदलने का दम रखते हैं.
भारत की लॉर्ड्स टेस्ट में प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड की लॉर्ड्स टेस्ट में प्लेइंग XI: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर
aajtak.in