IND vs ENG: बुमराह समेत 3 खिलाड़ी OUT... एजबेस्टन टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल करेंगे बड़े बदलाव, ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11

एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय टीम किस कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरेगी, इस पर सबकी निगाहें हैं. इस मुकाबले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेलने की संभावना बेहद कम है. बूम बूम बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जा सकता है.

Advertisement
India Captain Shubman Gill and Jasprit Bumrah (Photo-Getty Images) India Captain Shubman Gill and Jasprit Bumrah (Photo-Getty Images)

aajtak.in

  • बर्मिंघम,
  • 01 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार यानी 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. भारतीय टीम फिलहाल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे है, ऐसे में उसके लिए यह मुकाबला महत्वपूर्ण है. वैसे भी शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम यह मुकाबला जीतती है तो वो इतिहास रच देगी. भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर जो 8 टेस्ट मैच खेले हैं, उसमें 7 में टीम को हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा. यानी भारतीय टीम को एजबेस्टन में पहली टेस्ट जीत का सालों से इंतजार है.

Advertisement

बुमराह की जगह इस खिलाड़ी की होगी एंट्री!

एजबेस्टन टेस्ट मैच में भारतीय टीम किस कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरेगी, इस पर सबकी निगाहें हैं. इस मुकाबले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेलने की संभावना बेहद कम है. बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जा सकता है. हेड कोच गौतम गंभीर पहले ही साफ कर चुके थे कि यह स्टार तेज गेंदबाज इंग्लैंड दौरे पर सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेलेगा. बुमराह एक टेस्ट मैच तो खेल चुके हैं, अब वो बाकी के चार में से सिर्फ 2 मुकाबले में खेलते नजर आएंगे.

जसप्रीत बुमराह के बाहर होने पर एजबेस्टन टेस्ट मैच में भारतीय टीम अर्शदीप सिंह को मौका दे सकती है. अर्शदीप सिंह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और उनके खेलने से बॉलिंग अटैक में नयापन देखने को मिलेगा. अर्शदीप ने भारतीय टीम के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और अब वो टेस्ट क्रिकेट में भी डेब्यू के लिए पूरी तैयार हैं.

Advertisement

इसके अलावा भी भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में 2 और बदलाव हो सकते हैं. साई सुदर्शन और शार्दुल ठाकुर को भी इस मुकाबले से बाहर बैठना पड़ सकता है. सुदर्शन ने लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन वो तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए दोनों पारियों में नाकाम रहे थे. पहली पारी में वो 0 और दूसरी इनिंग्स में 30 रन बनाकर विपक्षी कप्तान बेन स्टोक्स का शिकार बने.

साई सुदर्शन को लीड्स टेस्ट मैच के आखिरी दिन कंधे में चोट भी लग गई थी, जिसके कारण उनकी फिटनेस भी सवालों के घेरे में है. शार्दुल ठाकुर की बात करें तो उनपर कप्तान शुभमन गिल ने काफी कम भरोसा दिखाया था और लीड्स टेस्ट मैच में केवल 16 ओवर कराए. शार्दुल इस दौरान काफी महंगे साबित हुए और 89 रन खर्च किए. शार्दुल का बल्ले से भी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और वो दोनों पारियों को मिलाकर कुल 5 रन बना सके थे.

इन दो खिलाड़ियों की भी प्लेइंग-11 में मिलेगी जगह

अब साई सुदर्शन की जगह एजबेस्टन टेस्ट मैच में नीतीश कुमार रेड्डी को मौका मिल सकता है, जबकि चाइनामैन कुलदीप यादव की एंट्री शार्दुल ठाकुर के स्थान पर हो सकती है. नीतीश कुमार रेड्डी यदि प्लेइंग-11 में शामिल होते हैं तो वो छ्ठे नंबर पर बैटिंग कर सकते हैं. जबकि लीड्स टेस्ट मैच में नंबर-6 पर बैटिंग करने वाल करुण नायर को नंबर-3 पर प्रमोट किया जा सकता है. नीतीश सीम गेंदबाजी भी कर सकते हैं, जो इंग्लिश कंडीशन्स में काफी मायने रखता है. वहीं कुलदीप यादव के खेलने से भारत का स्पिन डिपार्टमेंट मजबूत होगा और वो रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं.

Advertisement

कुल मिलाकर देखा जाए तो भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच में 4 स्पेशिलस्ट बैटर, 1 विकेटकीपर, 2 ऑलराउंडर, 1 विशेषज्ञ स्पिनर और 3 स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है.

इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज.

भारत का फुल स्क्वॉड: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अभिमन्यु ईश्वरन, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, आकाश दीप, हर्षित राणा और कुलदीप यादव.

एजबेस्टन टेस्ट के लिए इंग्लैंड का फुल स्क्वॉड: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर, जोफ्रा आर्चर, जेमी ओवर्टन, सैमुअल जेम्स कुक, जैकब बेथेल.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement