IND vs ENG: गौतम गंभीर ऐसा क्या बोल गए, जिससे बढ़ेगी टीम इंडिया की टेंशन! लीड्स टेस्ट में हार के बाद अपने गेंदबाजों का किया बचाव

गौतम गंभीर ने इस बात को फिर से दोहराया कि जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे पर सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेलने वाले हैं. गंभीर ने अपने गेंदबाजों का भी बचाव किया, जिनका प्रदर्शन लीड्स टेस्ट मैच में अच्छा नहीं रहा. गंभीर ने आलोचकों से आग्रह किया कि वे हर मैच के बाद आलोचना न करें.

Advertisement
Indian cricket head coach Gautam Gambhir (AFP) Indian cricket head coach Gautam Gambhir (AFP)

aajtak.in

  • लीड्स,
  • 25 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड के सामने 371 रनों का टारगेट सेट किया था, जिसे उसने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. अब दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से एजेबस्टन में खेला जाना है.

Advertisement

लीड्स टेस्ट हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया. इस दौरान गंभीर ने इस बात को फिर से दोहराया कि जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे पर सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेलने वाले हैं. बुमराह एक टेस्ट मैच तो खेल चुके हैं, यानी अब वो बाकी के चार में से सिर्फ 2 मुकाबले ही खेलेंगे. बाकी के दो टेस्ट मैच बुमराह मिस करेंगे. यानी बुमराह के ना होने से भारतीय टीम की टेंशन निश्चित तौर पर बढ़ेगी. गंभीर ने अपने गेंदबाजों का भी बचाव किया, जिनका प्रदर्शन लीड्स टेस्ट मैच में अच्छा नहीं रहा. गंभीर ने आलोचकों से आग्रह किया कि वे हर मैच के बाद आलोचना न करें.

यह भी पढ़ें: 'ओपनिंग पार्टनरशिप ने मैच छीन लिया...', शुभमन गिल का छलका दर्द, हार के लिए किसे ठहराया जिम्मेदार?

Advertisement

गौतम गंभीर ने कहा, 'मैं समझता हूं कि बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करना हमारे लिए अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि अभी काफी क्रिकेट बाकी है. हम जानते हैं कि वह क्या लेकर आते हैं. इसलिए इस दौरे पर आने से पहले ही यह तय हो गया था कि वह तीन टेस्ट मैच खेलेंगे, लेकिन देखते हैं कि उनका शरीर कैसा रहता है. हमने अभी यह तय नहीं किया है कि वह बाकी के कौन से 2 टेस्ट मैच खेलेंगे.'

गौतम गंभीर ने आगे कहा, 'इस गेंदबाजी यूनिट में एक गेंदबाज ने पांच टेस्ट मैच खेले हैं, एक ने 4, एक ने 2 मैच खेले हैं और एक ने अभी तक डेब्यू भी नहीं किया है. हमें उन्हें समय देना होगा. पहले हमारी टीम में 4 तेज गेंदबाज होते थे, जिन्हें 40 से अधिक टेस्ट मैचों का अनुभव था. ओडीआई या टी20 मैचों में इसका इतना प्रभाव नहीं पड़ता, लेकिन जब आप टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड या साउथ अफ्रीका जाते हैं, तो अनुभव मायने रखता है. अभी तो ये शुरुआती दिन हैं.'

गंभीर ने बताया, 'अगर हम हर टेस्ट के बाद अपने गेंदबाजों का मूल्यांकन करना शुरू कर देंगे, तो हम बॉलिंग यूनिट को कैसे डेवलप कर पाएंगे? बुमराह और मोहम्मद सिराज को छोड़ दें, तो बाकी के पास उतना अनुभव नहीं है लेकिन उनके पास क्वालिटी जरूर है. यही वजह है कि वे इस ड्रेसिंग रूम में हैं. हमें उनका सपोर्ट करते रहना होगा क्योंकि यह एक दौरे को लेकर नहीं है. हम ऐसी पेस बॉलिंग यूनिट बनाना चाहते हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय तक भारत की सेवा कर सके.'

Advertisement

हर्षित राणा पर गंभीर ने कही ये बात

तेज गेंदबाज हर्षित राणा को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी, लेकिन बाद में उन्हें पहले मैच के लिए स्क्वॉड शामिल करने का फैसला किया गया. इसे लेकर गंभीर कहते हैं, 'हर्षित राणा को हल्की इंजरी के कारण रोक दिया गया था, लेकिन सब ठीक है. मैं चर्चा करूंगा और फिर फैसला लूंगा.'

जसप्रीत बुमराह ने लीड्स टेस्ट मैच में पहली पारी में 5 विकेट झटके थे. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने किफायती गेंदबाज की, लेकिन कोई विकेट नहीं ले सके. दूसरे पारी में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट चटकाए. जबकि मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा और बुमराह की तिकड़ी ज्यादा प्रभाव छोड़ने में विफल रही.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement