भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर 20 से 24 जून तक खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम को 5 विकेट से पराजय का मुंह देखना पड़ा. जीत के चलते मेजबान इंग्लैंड अब पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो चुका है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा.
शुभमन ने हार के लिए किसे ठहराया जिम्मेदार?
लीड्स टेस्ट मैच में भारतीय टीम के पास जीत का मौका था, लेकिन खराब फील्डिंग, लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों की खराब बैटिंग और कमजोर गेंदबाजी ने टीम की लुटिया डुबो दी. हार के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल का दर्द छलक पड़ा. शुभमन ने हार के लिए बल्लेबाजों को दोषी ठहराया. शुभमन ने कहा कि वो 430 रनों के करीब का स्कोर देना चाह रहे थे, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया. शुभमन का मानना था कि दूसरी पारी में इंग्लैंड की ओपनिंग पार्टनरशिप ने मैच छीन लिया.
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ने 5 विकेट से भारत को हराया, डकेट ने लगाया तूफानी शतक, भारतीय गेंदबाजी की कलई खुली
शुभमन गिल ने मैच के बाद कहा, 'यह एक बेहतरीन टेस्ट मैच था. हमारे पास भी मौके थे, लेकिन हमने कैच छोड़े और हमारे निचले क्रम के बल्लेबाजों ने ज्यादा योगदान नहीं दिया. फिर भी टीम पर गर्व है और कुल मिलाकर देखें तो हमने अच्छा प्रयास किया. कल तक हम सोच रहे थे कि 430 तक पहुंचेंगे और पारी घोषित कर देंगे. दुर्भाग्यवश हमारे आखिरी 6 विकेट 20-25 रन ही जोड़ पाए, जो कभी भी अच्छा संकेत नहीं होता. उनकी शानदार ओपनिंग पार्टनरशिप के बावजूद मुझे लगा था कि हमारे पास अब भी मौका है, लेकिन यह मैच हमारे पक्ष में नहीं गया.'
पहली पारी में भारतीय टीम के आखिरी 7 विकेट 41 रन पर गिर गए. जबकि दूसरी पारी में उसके आखिरी 6 विकेट 31 रन पर गिरे. इसे लेकर शुभमन गिल ने कहा, 'हमने इस बारे में चर्चा की थी, लेकिन जब आप मैदान पर होते हैं तो सब कुछ बहुत जल्दी होता है. मुझे लगता है यह उन चीजों में से एक है जिसे आने वाले मैचों में सुधारना होगा. निश्चित रूप से ऐसे विकेट्स पर मौके आसानी से नहीं मिलते. हमने कुछ कैच छोड़े, लेकिन हमारी टीम युवा है और अब भी सीख रही है. उम्मीद है कि आने वाले मैचों में हम इन पहलुओं पर सुधार करेंगे.
यह भी पढ़ें: 8 ड्रॉप कैच, फुस्स लोअर ऑर्डर... टीम इंडिया ने लीड्स में गंवाया जीत का गोल्डन चांस, ये रहे हार के 5 कारण
शुभमन गिल कहते हैं, 'पहले सेशन में जब हमने गेंदबाजी की तो हम काफी सटीक थे. हमने ज्यादा रन नहीं दिए, लेकिन जब गेंद पुरानी हो जाती है तब रन रोकना बहुत मुश्किल हो जाता है और गेम में बने रहने के लिए लगातार विकेट लेने होते हैं. कुछ गेंदें बल्ले के किनारे से लगकर फील्डर्स के पास नहीं गए, हमारे पक्ष में चीजें नहीं हुईं. उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की, खासकर जब गेंद पुरानी हो गई तो उन्होंने चांस लिए. उनकी ओपनिंग पार्टनरशिप ने हमसे मैच छीन लिया.'
जडेजा की तारीफ, बुमराह पर भी दिया बयान
शुभमन गिल ने आगे कहा, 'उन्होंने (रवींद्र जडेजा) शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने हमारे लिए कुछ मौके भी बनाए, जैसे कि कुछ कैच (पॉप-अप) जो ऋषभ पंत नहीं ले पाए. क्रिकेट मैच में ऐसा होता है, आप उम्मीद करते हैं कि कुछ मौके आपके पक्ष में नहीं जाएंगे.'
जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता पर शुभमन गिल ने कहा, 'यह मैच दर मैच देखा तय होगा. इस टेस्ट मैच के बाद एक अच्छा ब्रेक मिला है, तो जब अगला मैच नजदीक आएगा, तब हम देखेंगे.
aajtak.in