IND vs ENG: भारतीय टीम ने 6 कैच टपकाए, 109 रनों का नुकसान... भारी ना पड़ जाए कप्तान गिल की ये गलतियां

इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भले ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड की पारी को 465 पर रोककर 6 रनों की बढ़त ली हो. लेकिन इस मुकाबले में भारत की कमियां खुलकर सामने आई हैं. खासतौर पर टीम इंडिया की फील्डिंग सवालों के घेरे में है. कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं.

Advertisement
भारतीय फील्डर्स ने कई कैच छोड़े. भारतीय फील्डर्स ने कई कैच छोड़े.

aajtak.in

  • लीड्स,
  • 23 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:09 AM IST

इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भले ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड की पारी को 465 पर रोककर 6 रनों की बढ़त ली हो. लेकिन इस मुकाबले में भारत की कमियां खुलकर सामने आई हैं. खासतौर पर टीम इंडिया की फील्डिंग सवालों के घेरे में है. कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं.

तीसरे दिन टी ब्रेक से पहले भारत के फील्डर्स ने छह कैच छोड़े. जो कि 2019 के बाद पहली बार हुआ है जब टीम ने टेस्ट मैच की पहली पारी में पांच या उससे अधिक मौके गंवाए. खासकर यशस्वी जायसवाल की फील्डिंग सवालों में रही. जायसवाल ने पहली पारी में तो शानदार शतक से वाहवाही बटोरी, लेकिन स्लिप में तीन कैच छोड़कर आलोचना का शिकार हो गए. खास बात ये रही कि तीनों मौके जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर आए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गेंद को लेकर अंपायर से भिड़े ऋषभ पंत, ICC ले सकती है एक्शन, VIDEO

109 रनों का खामियाजा भुगतना पड़ा

पहला मौका आया दूसरे दिन जब उन्होंने बेन डकेट का कैच छोड़ा. डकेट तब 15 रन पर थे और बाद में 62 रन बना गए. इसके बाद यशस्वी ने ओली पोप का कैच छोड़ा जब वह 60 पर थे और वह 106 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, तीसरे दिन हैरी ब्रूक का कैच तब गिराया जब वह 83 पर थे और वे 99 रन बनाकर आउट हुए. इन तीनों खिलाड़ियों ने कुल मिलाकर 109 रन और जोड़ दिए, जो भारत की बढ़त को काफी सीमित कर गया.

कप्तानी पर भी उठ रहे सवाल

इस मुकाबले में गिल की कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं. खासतौर पर गेंदबाजों के चयन और उनके इस्तेमाल को लेकर. वहीं, फील्डिंग की सजावट में भी कमियां दिखीं. यशस्वी बार-बार स्लिप में गलती कर रहे थे. लेकिन गिल ने उन्हें वहां से नहीं हटाया. साथ ही जब इंग्लैंड के 8 विकेट गिर गए थे तब बुमराह को लाने में गिल ने देरी की. आखिरकार जब बुमराह के हाथ में गेंद आई तो उन्होंने इंग्लैंड को ऑल आउट कर दिया. वहीं, शार्दुल ठाकुर से इस मैच में केवल 6 ओवर की गेंदबाजी की. जबकि उन्हें और ओवर दिए जा सकते थे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: ENG vs IND Test 1 Day 3: अकेले बुमराह क्या-क्या करें? अंग्रेजों के 3 कैच टपकाए... आज टीम इंड‍िया के पलटवार का दिन, क्या होगा गिल का 'गंभीर' प्लान?

यशस्वी पर भड़के संजय मांजरेकर

पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ संजय मांजरेकर ने सुझाव दिया है कि बाकी टेस्ट के लिए जायसवाल को स्लिप से हटा देना चाहिए और उनकी जगह साई सुदर्शन को वह जिम्मेदारी देनी चाहिए. मांजरेकर का मानना है कि टीम को हमेशा दो अतिरिक्त स्लिप फील्डर तैयार रखने चाहिए.

उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया और उससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में मैंने जायसवाल को गली में शानदार कैच लेते देखा. तब मुझे लगा था कि भारत को एक बेहतरीन गली फील्डर मिल गया है. लेकिन इस टेस्ट में उन्होंने 3 कैच छोड़े हैं. 

बता दें कि भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लीड्स टेस्ट मैच का तीसरा दिन भारत के नाम रहा. पहले टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पहली पारी को 465 के स्कोर पर रोक दिया और 6 रन की लीड ले ली. इसके बाद भारत ने 2 विकेट खोकर 90 रन बना लिए. भारत के पास अभी 96 रनों की लीड है. केएल राहुल और शुभमन गिल नाबाद हैं. जबकि यशस्वी जायसवाल 4 और साई सुदर्शन 30 रन बनाकर आउट हो चुके हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement