इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भले ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड की पारी को 465 पर रोककर 6 रनों की बढ़त ली हो. लेकिन इस मुकाबले में भारत की कमियां खुलकर सामने आई हैं. खासतौर पर टीम इंडिया की फील्डिंग सवालों के घेरे में है. कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं.
तीसरे दिन टी ब्रेक से पहले भारत के फील्डर्स ने छह कैच छोड़े. जो कि 2019 के बाद पहली बार हुआ है जब टीम ने टेस्ट मैच की पहली पारी में पांच या उससे अधिक मौके गंवाए. खासकर यशस्वी जायसवाल की फील्डिंग सवालों में रही. जायसवाल ने पहली पारी में तो शानदार शतक से वाहवाही बटोरी, लेकिन स्लिप में तीन कैच छोड़कर आलोचना का शिकार हो गए. खास बात ये रही कि तीनों मौके जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर आए.
यह भी पढ़ें: गेंद को लेकर अंपायर से भिड़े ऋषभ पंत, ICC ले सकती है एक्शन, VIDEO
109 रनों का खामियाजा भुगतना पड़ा
पहला मौका आया दूसरे दिन जब उन्होंने बेन डकेट का कैच छोड़ा. डकेट तब 15 रन पर थे और बाद में 62 रन बना गए. इसके बाद यशस्वी ने ओली पोप का कैच छोड़ा जब वह 60 पर थे और वह 106 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, तीसरे दिन हैरी ब्रूक का कैच तब गिराया जब वह 83 पर थे और वे 99 रन बनाकर आउट हुए. इन तीनों खिलाड़ियों ने कुल मिलाकर 109 रन और जोड़ दिए, जो भारत की बढ़त को काफी सीमित कर गया.
कप्तानी पर भी उठ रहे सवाल
इस मुकाबले में गिल की कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं. खासतौर पर गेंदबाजों के चयन और उनके इस्तेमाल को लेकर. वहीं, फील्डिंग की सजावट में भी कमियां दिखीं. यशस्वी बार-बार स्लिप में गलती कर रहे थे. लेकिन गिल ने उन्हें वहां से नहीं हटाया. साथ ही जब इंग्लैंड के 8 विकेट गिर गए थे तब बुमराह को लाने में गिल ने देरी की. आखिरकार जब बुमराह के हाथ में गेंद आई तो उन्होंने इंग्लैंड को ऑल आउट कर दिया. वहीं, शार्दुल ठाकुर से इस मैच में केवल 6 ओवर की गेंदबाजी की. जबकि उन्हें और ओवर दिए जा सकते थे.
यशस्वी पर भड़के संजय मांजरेकर
पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ संजय मांजरेकर ने सुझाव दिया है कि बाकी टेस्ट के लिए जायसवाल को स्लिप से हटा देना चाहिए और उनकी जगह साई सुदर्शन को वह जिम्मेदारी देनी चाहिए. मांजरेकर का मानना है कि टीम को हमेशा दो अतिरिक्त स्लिप फील्डर तैयार रखने चाहिए.
उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया और उससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में मैंने जायसवाल को गली में शानदार कैच लेते देखा. तब मुझे लगा था कि भारत को एक बेहतरीन गली फील्डर मिल गया है. लेकिन इस टेस्ट में उन्होंने 3 कैच छोड़े हैं.
बता दें कि भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लीड्स टेस्ट मैच का तीसरा दिन भारत के नाम रहा. पहले टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पहली पारी को 465 के स्कोर पर रोक दिया और 6 रन की लीड ले ली. इसके बाद भारत ने 2 विकेट खोकर 90 रन बना लिए. भारत के पास अभी 96 रनों की लीड है. केएल राहुल और शुभमन गिल नाबाद हैं. जबकि यशस्वी जायसवाल 4 और साई सुदर्शन 30 रन बनाकर आउट हो चुके हैं.
aajtak.in