इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) बोर्ड ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की उस मांग को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने अपने मैच भारत से बाहर किसी अन्य देश में कराने का अनुरोध किया था. यह प्रस्ताव वोटिंग के लिए रखा गया, जिसमें BCB को करारी हार का सामना करना पड़ा.
कुल 16 देशों की वोटिंग में से 14 ने बांग्लादेश के प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया, जबकि सिर्फ 2 देशों पाकिस्तान और बांग्लादेश ने इसके समर्थन में मतदान किया.
ICC ने अब BCB से साफ कहा है कि वह इस फैसले की जानकारी अपनी सरकार को दे. साथ ही यह भी चेतावनी दी गई है कि अगर बांग्लादेश इस मुद्दे पर अड़ा रहता है और भारत में खेलने से इनकार करता है, तो उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा.
सूत्रों के मुताबिक- ऐसी स्थिति में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल किया जा सकता है. ICC इस पूरे मामले को लेकर बेहद सख्त रुख अपना चुका है और जल्द ही अंतिम फैसला लिया जा सकता है.
विवाद की शुरुआत तब हुई, जब मुस्ताफिजुर रहमान का IPL कॉन्ट्रैक्ट खत्म किया गया, जिसके बाद BCB ने ICC से औपचारिक रूप से अनुरोध किया कि बांग्लादेश के मैच भारत से बाहर कराए जाएं. BCB ने अनुरोध किया था सुरक्षा और खिलाड़ियों की सेफ्टी का हवाला देते हुए टीम को भारत भेजने से मना कर दिया था. पर अब ICC के स्टैंड के बाद BCB की हेकड़ी निकल गई है.
बांग्लादेश ने की थी ग्रुप बदलने की डिमांड
बांग्लादेश सरकार के दबाव में BCB ने आयरलैंड के साथ ग्रुप बदलने का प्रस्ताव दिया था. बांग्लादेश ग्रुप C में है, जहां उसे तीन मैच कोलकाता और एक मैच मुंबई में खेलना है. बांग्लादेश चाहता था कि उसका ग्रुप स्वैप हो, ऐसे में उसे ग्रुप B में भेजा जाता, जिसके मुकाबले श्रीलंका में होने थे.
ICC की मीटिंंग में क्या हुआ? जानें हर डिटेल
यह फैसला बुधवार ( 21 जनवरी) को हुई ICC बोर्ड की वीडियो कॉन्फ्रेंस मीटिंग के बाद लिया गया. यह मीटिंग इसलिए बुलाई गई थी क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने मांग की थी कि उनके मैच भारत से हटाकर श्रीलंका में कराए जाएं.
ICC ने सभी सुरक्षा रिपोर्ट्स पर विचार किया, जिनमें स्वतंत्र जांच भी शामिल थी. इन सभी रिपोर्ट्स में साफ कहा गया कि भारत में होने वाले मैचों में बांग्लादेश के खिलाड़ियों, मीडिया, अधिकारियों और फैन्स के लिए कोई खतरा नहीं है.
ICC ने यह भी कहा कि टूर्नामेंट शुरू होने से इतने करीब शेड्यूल बदलना संभव नहीं है. अगर बिना किसी ठोस सुरक्षा खतरे के ऐसा किया गया, तो इससे भविष्य के ICC टूर्नामेंट्स पर गलत असर पड़ेगा और संस्था की निष्पक्षता पर सवाल उठेंगे.
ICC ने BCB के साथ कई बार बातचीत और ईमेल के जरिए मामले को सुलझाने की कोशिश की. उन्हें सुरक्षा से जुड़ी पूरी जानकारी दी गई, जिसमें केंद्र और राज्य की सुरक्षा व्यवस्था भी शामिल थी.
ICC के प्रवक्ता ने कहा- पिछले कुछ हफ्तों में ICC ने BCB से लगातार बातचीत की, ताकि बांग्लादेश की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके. हमने उन्हें स्वतंत्र सुरक्षा रिपोर्ट्स, स्टेडियम की सुरक्षा योजनाएं और मेजबान देश की गारंटी दी. इन सभी में यही निष्कर्ष निकला कि भारत में बांग्लादेश टीम को कोई सुरक्षा खतरा नहीं है इसके बावजूद BCB अपनी बात पर अड़ा रहा. उन्होंने टूर्नामेंट में खेलने को अपने एक खिलाड़ी के घरेलू लीग से जुड़े एक अलग और असंबंधित मामले से जोड़ दिया. इस बात का टूर्नामेंट की सुरक्षा व्यवस्था से कोई लेना-देना नहीं है.”
ICC ने आगे कहा- उनके फैसले हमेशा सुरक्षा रिपोर्ट्स, मेजबान देश की गारंटी और तय नियमों के आधार पर होते हैं, जो सभी 20 टीमों पर बराबर लागू होते हैं. जब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिलता कि बांग्लादेश टीम की सुरक्षा को खतरा है, तब तक मैचों की जगह बदलना संभव नहीं है. अगर ऐसा किया गया, तो इससे बाकी टीमों और दुनियाभर के फैन्स के लिए शेड्यूल बिगड़ जाएगा. साथ ही, यह भविष्य के टूर्नामेंट्स के लिए गलत उदाहरण बन सकता है और ICC की निष्पक्षता पर असर पड़ेगा. ICC ईमानदारी से काम करता रहेगा, एक जैसे नियम लागू करेगा और पूरी दुनिया के क्रिकेट के हितों की रक्षा करेगा.
बांग्लादेश का टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल
7 फरवरी 2026: बांग्लादेश vs वेस्टइंडीज, दोपहर 3 बजे, ईडन गार्डन्स (कोलकाता)
9 फरवरी 2026: बांग्लादेश vs इटली, सुबह 11 बजे, ईडन गार्डन्स (कोलकाता)
14 फरवरी 2026: बांग्लादेश vs इंग्लैंड, दोपहर 3 बजे, ईडन गार्डन्स (कोलकाता)
17 फरवरी 2026: बांग्लादेश vs नेपाल, शाम 7 बजे, वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई)
aajtak.in