महिला प्रीमियर लीग (WPL) में मंगलवार को डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से हुआ. इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की. दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली के सामने 155 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसे दिल्ली ने चेज कर लिया.
ऐसे रही दिल्ली की बल्लेबाजी
155 रनों के जवाब में उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद शानदार रही. शेफाली वर्मा और लेजिल ली ने ठोस शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच 63 रनों की साझेदारी हुई. पहला विकेट 8वें ओवर में गिरा जब शेफाली वर्मा 29 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद 11वें ओवर में ली का विकेट गिरा. ली ने 28 गेंद में 46 रनों की शानदार पारी खेली. इसके बाद लॉरा वोल्वॉर्ट और जेमिमा ने मोर्चा संभाला. जेमिमा ने 37 गेंद में नाबाद 51 रन बनाए. अपनी पारी में जेमिमा ने 5 चौके और एक छक्के लगाए. उनकी इस पारी के दम पर दिल्ली ने ये मुकाबला 19 ओवर में ही जीत लिया.
ऐसी रही मुंबई की बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. चौथे ओवर में 21 के स्कोर पर ही मुंबई को पहला झटका लगा. इसके बाद अगले ओवर में फिर मुंबई को दूसरा झटका लगा. लेकिन इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पारी को संभालने की कोशिश की. हरमनप्रीत ने 33 गेंद में 41 रन बनाए. उनके बल्ले से 7 चौके आए.
लेकिन मुंबई की धीमी बल्लेबाजी इस मैच में भी जारी रही. नट साइवर-ब्रंट ने फिफ्टी जरूर लगाई लेकिन मुंबई की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी. मुंबई ने दिल्ली के सामने 155 रनों का लक्ष्य रखा था.
मुंबई इंडियंस महिला (प्लेइंग इलेवन): हेले मैथ्यूज, सजीवन सजना, नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), राहिला फिरदौस, निकोला केरी, अमनजोत कौर, पूनम खेमनार, संस्कृति गुप्ता, शबनीम इस्माइल, वैष्णवी शर्मा.
दिल्ली कैपिटल्स महिला (प्लेइंग इलेवन): शेफाली वर्मा, लिजेल ली, लौरा वोल्वार्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), मारिजान कैप, दीया यादव, निकी प्रसाद, स्नेह राणा, लुसी हैमिल्टन, श्री चरणी, नंदनी शर्मा.
यहां जानें अंक तालिका का हाल
आरसीबी की टीम अंक तालिका में टॉप पर है. अब तक खेले गए सभी 5 मैच में आरसीबी को जीत मिली है. वहीं, दूसरे नंबर पर मुंबई है. हालांकि, मुंबई को 6 में से 2 ही मैच में जीत मिली है. तीसरे नंबर पर 5 में 2 जीत के साथ यूपी है और अब चौथे नंबर पर दिल्ली आ गई है. जिसकी 5 में 2 जीत हो गई है. वहीं, गुजरात की टीम 5 में 2 जीत के साथ सबसे आखिरी पायदान पर है.
aajtak.in