Ashes Series Full Schedule: ऑस्ट्रेल‍िया-इंग्लैंड की एशेज सीरीज के शेड्यूल का ऐलान, 43 साल के क्रिकेट इत‍िहास में पहली बार होगा ऐसा

Ashes Series Schedule: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2025-26 एशेज सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस शेड्यूल की खास बात यह है कि पर्थ 43 साल में पहली बार सीरीज के पहले मैच की मेजबानी करेगा.

Advertisement
Ashes series Dates venues confirmed for next year (Getty) Ashes series Dates venues confirmed for next year (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 16 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

Next Ashes series 2025:  क्रिकेट की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी टेस्ट सीरीज यानी एशेज सीरीज के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. क्रिकेट की दो चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों ऑस्ट्रेल‍िया-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज अगले साल नवंबर के अंत में पर्थ में शुरू होगी. खास बात यह है कि 43 साल में पहली बार पर्थ किसी एशेज सीरीज के पहले मैच की मेजबानी करने जा रहा है. 

Advertisement

पांच मैचों की सीरीज 21 नवंबर को पर्थ में शुरू होगी, जबकि शेष चार टेस्ट मैच ब्रिस्बेन (दिन-रात्रि टेस्ट), एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे. इंग्लैंड ने 2010-11 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में कोई सीरीज नहीं जीती है, दोनों प्रतिद्वंद्वियों के बीच सबसे हालिया सीरीज इंग्लैंड की धरती पर खेली गई थी. जो 2-2 से बराबरी पर छूटी थी. 

यह सीरीज अगले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप अवधि (2025-27) का हिस्सा होगी. वहीं इस सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट पर भी सभी निगाहें होंगी, क्योंकि दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में 35 बार शतक तक पहुंचने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अभी तक शतक नहीं बनाया है.
इंग्लैंड ने 2015 में पूर्व सलामी बल्लेबाज एल‍िएस्टर कुक की कप्तानी में घरेलू धरती पर जीत हासिल करने के बाद से एशेज पर कब्जा नहीं किया है. 

Advertisement

वैसे इस साल भारतीय टीम ऑस्ट्रेल‍िया का दौरा करने जा रही है. इस दौरान वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 टेस्ट मैच खेलेगी. यहां गौर करने वाली बात यह है कि 22 नवंबर से ही पहला टेस्ट मैच पर्थ में ही होगा. 

एशेज सीरीज 2025-26 का शेड्यूल 
पहला टेस्ट: पर्थ स्टेडियम, 21-25 नवंबर
दूसरा टेस्ट: गाबा, 4-8 दिसंबर
तीसरा टेस्ट: एडिलेड ओवल, 17-21 दिसंबर
चौथा टेस्ट: मेलबर्न (एमसीजी), 26-30 दिसंबर
पांचवां टेस्ट: स‍िडनी (एससीजी), 4-8 जनवरी
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement