IND vs PAK Asia Cup: पाकिस्तान के इन पांच प्लेयर्स से रहना होगा सावधान, बढ़ा सकते हैं टीम इंडिया की टेंशन!

भारत और पाकिस्तान के बीच आज दुबई के मैदान पर हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाना है. ग्रुप-मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया था जिसके चलते उसके हौसले बुलंद हैं. भारत की तरह पाकिस्तान टीम में भी मैच विनर्स खिलाड़ियों की कमी नहीं हैं. आइए जानते हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जो टीम इंडिया के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं.

Advertisement
बाबर आजम और रिजवान बाबर आजम और रिजवान

aajtak.in

  • दुबई,
  • 04 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

एशिया कप 2022 में सुपर-4 के मुकाबलों का दौर जारी है. इसी कड़ी में भारत और पाकिस्तान के बीच आज (4 सितंबर)  दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला जाना है. मुकाबले में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. वहीं बाबर आजम के कंधों पर पाकिस्तान टीम की बागडोर होगी.

भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पिछल रविवार को ग्रुप-मैच में पांच विकेट से मात दे दी थी. इसके चलते उसके हौसले बुलंद हैं. हालांकि पाकिस्तान टीम भी पलटवार करने में माहिर मानी जाती है. बाबर आजम की टीम में मैच विनर्स खिलाड़ियों की कमी नहीं हैं. आइए जानते हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जो टीम इंडिया के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं.

Advertisement

क्लिक करें- पहली हार से पाकिस्तानी टीम में बेचैनी, इन दो भारतीय प्लेयर्स को टारगेट करने का प्लान

1. मोहम्मद रिजवान: विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान शानदार टच में दिखे हैं. भारत के खिलाफ पिछले मैच में रिजवान ने 43 रनों की पारी खेली थी. वहीं हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ इस खिलाड़ी के बल्ले से नाबाद 78 रन निकले थे. भारतीय गेंदबाजों को आज के मुकाबले में रिजवान को जल्द आउट करना होगा ताकि प्रेशर बनाया जा सके.

2. मोहम्मद नवाज: स्पिन गेंदबाज मोहम्मद नवाज अबतक मौजूदा टूर्नामेंट में छह विकेट चटकाए थे. भारत के खिलाफ मुकाबले में नवाज ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को आउट कर भारतीय डगआउट में चिंता की लकीरें पैदा कर दी थीं. फिर आखिरी ओवर में नवाज ने रवींद्र जडेजा को भी चलता किया था.

क्लिक करें- भारत-पाकिस्तान दोनों टीम पर चोट की मार, जानिए क्या होगी प्लेइंग-11

Advertisement

3. नसीम शाह: तेज गेंदबाज नसीम शाह ने पाकिस्तान टीम को शाहीन आफरीदी की कमी बिल्कुल भी महसूस नहीं होने दी है. भारत के खिलाफ अपने टी20 डेब्यू पर नसीम ने पहले ही ओवर में केएल राहुल को बोल्ड कर दिया था. बाद में नसीम ने सूर्या को भी चलता कर दिया था. फिर हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ भी नसीम ने दो विकेट लेकर अपनी टीम को शुरुआती सफलताएं दिलाई थीं.

4.बाबर आजम: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम एशिया कप में अबतक कुछ खास नहीं कर पाए हैं. भारत के खिलाफ मुकाबले में बाबर 10 रन बनाकर चलते बने थे. वहीं हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ उनके बल्ले से 9 रन निकले. बाबर भले ही फॉर्म में नहीं दिख रहे हों लेकिन उन्हें हल्के में लेना भारतीय टीम को भारी पड़ सकता है.

5. खुशदिल शाह: हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच में खुशदिल शाह ने दिखाया था कि वह आखिरी ओवर में ताबड़तोड़ बैटिंग करने में सक्षम हैं. उस मैच में खुशदिल ने महज 15 बॉल पर 35 रनों की पारी खेली थी. भारत के खिलाफ भी खुशदिल बल्ले से अच्छा खेल दिखाना चाहेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement