रूस ने परमाणु ऊर्जा से चलने वाली क्रूज मिसाइल बुरेवेस्तनिक (Skyfall) का सफल परीक्षण किया है. 20,000 किमी रेंज वाली ये मिसाइल रेडिएशन रिस्क के चलते “फ्लाइंग चेर्नोबिल” कही जा रही है. पुतिन का दावा – कोई डिफेंस सिस्टम नहीं रोक सकता, जिससे अमेरिका और NATO की चिंता बढ़ी.