CREA रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर में हरियाणा का धरूहेड़ा देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा. दिल्ली छठे स्थान पर रही जबकि गाजियाबाद, नोएडा, रोहतक जैसे NCR शहरों की स्थिति और खराब रही. जानें किन शहरों में सबसे साफ और जहरीली हवा दर्ज हुई.