लेबनान के संगठन हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसके लड़ाकों ने 16 अगस्त की सुबह उत्तर में बॉर्डर के करीब इजरायली सैन्य ठिकाने पर हमला किया है. मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक, हिजबुल्लाह के लड़ाकों ने कफ़रचौबा पहाड़ियों में इजरायली डिफेंस फोर्सेज यानी आईडीएफ के रुवेसैट अल-आलम को निशाना बनाया है.