आजतक के शो Bahas Baazigar में वरिष्ठ पत्रकार शाहिद सिद्दीकी बोले- वो 1990 के कश्मीर आतंकवाद दौर में कश्मीरी पंडितों के साथ खड़े हुए, JKLF-हिजबुल से धमकी के बावजूद आतंक का विरोध किया. इस पर विरोध करते हुए BJP प्रवक्ता shehzad poonawalla ने रखा अपना सवाल, अब 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद इस टॉपिक पर बातचीत हो सकती है.