इंडिया से हजारों किलोमीटर दूर रहने वाली इस महिला का नाम लरिसा है. लरिसा का कहना है कि उसका भारत की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. उसकी फोटो को किसी ने स्टॉक इमेज से खरीदा है. और इस फोटो का गलत यूज किया गया है. लरिसा पहले मॉडलिंग किया करती थी लेकिन अब वो इस पेशे से दूर हैं.