दिल्ली से बेंगलुरु जा रही Air India फ्लाइट को तकनीकी खराबी के कारण भोपाल में इमरजेंसी लैंड कराना पड़ा. कार्गो होल्ड में अलर्ट के बाद शाम 7:33 बजे फुल इमरजेंसी घोषित हुई, रात 8 बजे विमान सुरक्षित उतरा. सभी 172 यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं.