क्या आप जानते हैं कि मिस्र की ममी से भी 5000 साल पुरानी दुनिया की सबसे पुरानी ममी कहां मिलीं? नई स्टडी से पता चला है कि चीन और दक्षिण-पूर्व एशिया (फिलीपींस, लाओस, थाईलैंड, मलेशिया, इंडोनेशिया) में 4000 से 12000 साल पुरानी कब्रों में मिले कंकाल धुएं से सुखाकर ममी बनाए गए थे. यह स्टडी 15 सितंबर 2025 को PNAS जर्नल में प्रकाशित हुई.
शोधकर्ताओं ने चीन, फिलीपींस, लाओस, थाईलैंड, मलेशिया और इंडोनेशिया की 69 कब्रों से 54 कंकालों का अध्ययन किया. इनमें से कई कंकाल हाइपरफ्लेक्स्ड (टाइट फीटल पोजीशन में मुड़े हुए) थे, जो प्राकृतिक नहीं लगते. पहले वैज्ञानिकों को लगा कि शायद बॉडी को बांधकर रखा गया था. लेकिन X-रे डिफ्रैक्शन और इंफ्रारेड स्पेक्ट्रोस्कोपी से पता चला कि कंकालों पर धुएं का निशान है, लेकिन कब्रों पर नहीं.
यह भी पढ़ें: मिलिए क्यूट बम्पी से ... नीली आंखों वाली गुलाबी मछली से, जो समंदर में बहुत गहराई में मिली
यह दर्शाता है कि मृतकों को दफनाने से पहले आग पर धुएं से सुखाया गया था. ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी की हसाओ-चुन हंग ने कहा कि धुआं सुखाना सिर्फ सड़न रोकने के लिए नहीं, बल्कि आध्यात्मिक, धार्मिक या सांस्कृतिक महत्व रखता था. यह प्रथा हंटर-गेदरर समुदायों में 12000 से 4,000 साल पहले प्रचलित थी.
सबसे पुरानी ममी 12,000 साल पुरानी है, जो दक्षिण अमेरिका की चिंचोर्रो संस्कृति (7,000 साल पुरानी) और मिस्र की पुरानी ममी (4,500 साल पुरानी) से भी पुरानी है.
मृतकों को कुरसी पोजीशन (भ्रूण जैसी मुड़ी हुई मुद्रा) में बांधा जाता था. फिर, कम तापमान वाली आग पर कई महीनों तक धुएं से सुखाया जाता था. इससे बॉडी सड़ने से बच जाती थी. स्टडी से पता चला...
हंग ने कहा कि ये ममी त्वचा या बालों के साथ नहीं मिलीं, लेकिन जानबूझकर सुखाने से इन्हें ममी माना गया. ये कुछ दशकों से सैकड़ों साल तक बची रहतीं, लेकिन कंटेनर में न रखने से ज्यादा समय नहीं टिकतीं.
शोधकर्ताओं का मानना है कि यह प्रथा अफ्रीका से 65,000 साल पहले दक्षिण-पूर्व एशिया में पहुंचे हंटर-गेदररों से शुरू हुई. शायद जानवरों के मांस को धुएं से सुखाने से सीखा गया. या रस्म के दौरान संयोग से पता चला. हंग ने कहा कि यह एक आकर्षक रहस्य है कि उन्होंने पता कैसे लगाया. लेकिन साफ है कि यह मृतकों को जीवितों के बीच रखने का तरीका था, जो प्रेम, स्मृति और समर्पण दिखाता है.
यह खोज टू लेयर माइग्रेशन मॉडल को मजबूत करती है...
नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी की बायोलॉजिकल एंथ्रोपोलॉजिस्ट आइवी ह्यूई-युआन येह ने कहा कि यह खोज एशिया में प्रारंभिक मानव प्रवास, वितरण और संपर्क के पैटर्न से मेल खाती है. अगर ये हाइपरफ्लेक्स्ड दफन धुएं से सुखाई गई ममी हैं, तो यह प्रथा पुरानी और व्यापक थी.
आजतक साइंस डेस्क