वेलकम बैक शुभांशु... अंतरिक्ष स्टेशन से धरती पर हुई वापसी, समंदर में सुरक्षित लैंड हुआ GRACE

शुभांशु शुक्ला ने 15 जुलाई दोपहर 3:00 बजे कैलिफोर्निया तट पर लैंड कर लिया है. 18 दिन की ISS यात्रा के बाद ड्रैगन कैप्सूल 27000 किमी/घंटा की रफ्तार से वायुमंडल में प्रवेश कर गया. इस दौरान तापमान 1600°C के आसपास रहा. ड्रैगन कैप्सूल पैराशूट से समुद्र में उतरा.

Advertisement
ड्रैगन कैप्सूल से बाहर निकले शुभांशु शुक्ला (Photo: Screengrab) ड्रैगन कैप्सूल से बाहर निकले शुभांशु शुक्ला (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

15 जुलाई 2025 दोपहर 3:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार), अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की 18 दिन की अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) यात्रा का समापन हो गया है. वह कैलिफोर्निया तट के पास प्रशांत महासागर में स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल से उतरे. यह वापसी अंतरिक्ष उड़ान का सबसे महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण हिस्सा है वायुमंडल में पुनः प्रवेश. इंडिया टुडे की OSINT टीम ने इस रोमांचक प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से दर्शाया है.

Advertisement

प्रवेश की तैयारी

शुरुआत में, ड्रैगन कैप्सूल सही कोण और स्थान के लिए डीऑर्बिट बर्न (कक्षा से बाहर निकलने की प्रक्रिया) के लिए तैयार होगा. यह कदम बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे यान सुरक्षित लैंडिंग के लिए सही जगह पर पहुंचेगा.

यहां देखिए LIVE

वायुमंडल में प्रवेश

ड्रैगन 27,000 किमी/घंटा की रफ्तार से वायुमंडल में दाखिल होगा, जहां गर्मी और घर्षण से उसका तापमान 1,600°C तक पहुंचेगा. इस दौरान गर्म प्लाज्मा की परत संचार को रोक देगी, जिससे कुछ समय के लिए कंट्रोल रूम से संपर्क टूटेगा.

लैंडिंग और रिकवरी

वायुमंडल से बाहर निकलने के बाद, छोटे-बड़े पैराशूट खुलेंगे, जो यान को धीमा करके समुद्र में सुरक्षित उतारेंगे. पास में रिकवरी टीम नौकाएं और हेलीकॉप्टर तैयार होंगे, जो शुभांशु और उनकी टीम को तुरंत मेडिकल जांच के लिए ले जाएंगे.

10 दिन का आइसोलेशन

Advertisement

लैंडिंग के बाद, शुभांशु और Ax-4 टीम को 10 दिन तक आइसोलेशन में रहना होगा, ताकि स्वास्थ्य की जांच और अंतरिक्ष प्रभावों से उबरने का समय मिले. यह वापसी भारत के लिए गर्व का पल होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement