ब्राजील ने खोली मच्छरों की सुपर फैक्ट्री... 'मच्छरों की फौज' 1.4 करोड़ लोगों को बचाएगी डेंगू से

ब्राजील में दुनिया की सबसे बड़ी 'मच्छर फैक्ट्री' खुली, जो वोल्बैकिया बैक्टीरिया से संक्रमित मच्छर बनाती है. ये मच्छर डेंगू, जिका और चिकनगुनिया रोकते हैं. हर हफ्ते 10 करोड़ अंडे तैयार होंगे, जो 1.4 करोड़ लोगों को बचाएंगे. कुरितिबा में शुरू यह फैक्ट्री ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ काम करती है.

Advertisement
खास तरह के मच्छर बनाए जा रहे हैं ब्राजील की फैक्ट्री में ताकि डेंगू, जिका और चिकनगुनिया से बचा जा सके. (File Photo: Getty) खास तरह के मच्छर बनाए जा रहे हैं ब्राजील की फैक्ट्री में ताकि डेंगू, जिका और चिकनगुनिया से बचा जा सके. (File Photo: Getty)

आजतक साइंस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

एक फैक्ट्री जहां हर हफ्ते करोड़ों मच्छर पैदा हो रहे हैं-लेकिन ये 'अच्छे' मच्छर हैं. ब्राजील ने कुरितिबा शहर में दुनिया की सबसे बड़ी 'मच्छर बायोफैक्ट्री' खोली है, जो डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ने के लिए वोल्बैकिया बैक्टीरिया से संक्रमित मच्छरों को तैयार करती है. यह फैक्ट्री 1.4 करोड़ लोगों को डेंगू, जिका और चिकनगुनिया से बचाएगी. क्या कमाल का तरीका है, जहां दुश्मन को ही दोस्त बना लिया जाए.

Advertisement

ब्राजील में क्यों बनी 'मच्छर फैक्ट्री'?

डेंगू को 'हड्डी तोड़ बुखार' कहते हैं, क्योंकि यह इतना दर्द देता है कि लगता है हड्डियां टूट रही हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, हर साल करोड़ों लोग इससे संक्रमित होते हैं. ब्राजील में 2024 सबसे खराब साल था- 65 लाख मामले और 6297 मौतें. Aedes aegypti मच्छर इसे फैलाते हैं. पारंपरिक तरीके जैसे कीटनाशक स्प्रे से काम नहीं चला. इसलिए, 2014 से वर्ल्ड मॉस्किटो प्रोग्राम (WMP) ने वोल्बैकिया तरीका शुरू किया.

यह भी पढ़ें: केवल बढ़ती ही नहीं, "केवल बढ़ती ही नहीं, घटती भी है इंसान की हाइट! मेडिकल साइंस के मुताबिक इन 5 परिस्थितियों में ये संभव

वोल्बैकिया एक प्राकृतिक बैक्टीरिया है, जो 60% से ज्यादा कीड़ों में पाया जाता है. यह मच्छरों के अंदर वायरस को बढ़ने नहीं देता. फैक्ट्री में लैब में पैदा किए गए संक्रमित मच्छरों को खुले में छोड़ा जाता है. ये जंगली मच्छरों से संभोग करते हैं और बैक्टीरिया को अगली पीढ़ी में पास कर देते हैं.

Advertisement

नतीजा? वायरस फैलना बंद! ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 8 शहरों में 50 लाख लोगों को पहले ही बचा लिया. नाइतेरोई शहर में डेंगू केस 69% कम हो गए.

यह भी पढ़ें: बच्चों के डायपर में ऑस्ट्रेलिया पहुंचा भारतीय कीड़ा, 1.58 लाख करोड़ रुपये के अनाज को खतरा

दुनिया की सबसे बड़ी 'मच्छर फैक्ट्री'

19 जुलाई को कुरितिबा में खुली यह फैक्ट्री WMP, Oswaldo Cruz Foundation (Fiocruz) और Institute of Molecular Biology of Parana (IBMP) का संयुक्त प्रोजेक्ट है. 3500 वर्ग मीटर क्षेत्र में 70 कर्मचारी काम करते हैं. हर हफ्ते 10 करोड़ मच्छरों के अंडे तैयार होते हैं. CEO लुसियानो मोरेइरा कहते हैं, कि हर 6 महीने में 70 लाख लोगों को बचाएंगे. 

फैक्ट्री में ऑटोमेशन मशीनें अंडों को इन्फेक्ट करती हैं. फिर, खास गाड़ियों से इन्हें डेंगू हॉटस्पॉट में छोड़ा जाता है-बटन दबाते ही मच्छर उड़ जाते हैं. प्रोडक्शन मैनेजर एंटोनियो ब्रांडाओ कहते हैं कि वोल्बैकिया सिर्फ कीट कोशिकाओं में जीवित रहता है. अगर मच्छर मर जाए, तो बैक्टीरिया भी मर जाता. यह पूरी तरह सुरक्षित है- प्रकृति में सदियों से मौजूद है, इंसानों पर कोई असर नहीं.

कैसे काम करता है यह 'जादू'?

  • लैब में पैदावार: Aedes मच्छरों को वोल्बैकिया से संक्रमित किया जाता है.
  • रिलीज: शहरों में छोड़े जाते हैं.
  • प्रजनन: संक्रमित मच्छर जंगली मच्छरों से मिलते हैं, बैक्टीरिया पास होता है.
  • परिणाम: अगली पीढ़ी वायरस नहीं फैला पाती. एक बार रिलीज, हमेशा के लिए सुरक्षा.

नेचर जर्नल (2025) के अनुसार, कोलंबिया और इंडोनेशिया में भी यह तरीका सफल रहा. ब्राजील में नाइतेरोई में चिकनगुनिया 56% और जिका 37% कम हुआ.

Advertisement

ब्राजील की जीत: उम्मीद की किरण

2025 में डेंगू केस 30 लाख तक पहुंचे, लेकिन यह फैक्ट्री उम्मीद जगाती है. स्वास्थ्य मंत्री अलेक्जेंड्रे पाडिला कहते हैं कि यह ब्राजील की बायोटेक्नोलॉजी लीडरशिप दिखाता है. गाड़ियां हॉटस्पॉट में घूमेंगी, मच्छर छोड़ेंगी- और धीरे-धीरे डेंगू गायब हो जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement