बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. आज तक की एक विशेष पेशकश में एंकर श्वेता सिंह ने मोकामा में जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या, बाहुबली अनंत सिंह पर लगे आरोपों और 'जंगलराज' की वापसी की आशंकाओं पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की. चिराग पासवान ने बयान दिया कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास और पूरा एनडीए गठबंधन ऐसे असामाजिक तत्वों से समझौता नहीं करेगा. रिपोर्ट में 29 अक्टूबर को सीवान में दारोगा की हत्या और 31 अक्टूबर को आरा में पिता-पुत्र की हत्या का भी उल्लेख है.