नवरात्र शुरू होने जा रहा है और इस मौके पर टीवी के सितारे भी ग्लैमरस अंदाज से ट्रेडिशनल अटायर की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं. अब टीवी की चर्चित एक्ट्रेस धृष्टि धामी को ही देख लीजिए. हमेशा फैशनएबल अंदाज में नजर आने वाली इस एक्ट्रेस ने ट्रेडिशनल फोटोशूट कराया. वे इस दौरान बेहद खूबसूरत नजर आईं. सिर्फ धृष्टि ही नहीं बल्कि उनके अलावा भी कई सारी ऐसी एक्ट्रेस हैं जो ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं.
With Saas Bahu aur Betiyaan tv actresses are looking beautiful in traditional attire. On this occasion Drashti Dhami had a traditional photoshoot and the occasion is of Hindu fesatival Navratri.