इमरान खान पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री चुने गए हैं, लेकिन कहानी सिर्फ सियासी कामयाबी की नहीं बल्कि 22 साल की सियासत और उससे पहले 20 साल के क्रिकेट में कई किस्से हैं जो इमरान की शख्सियत बेहद दिलचस्प बनाते हैं. इमरान खान क्रिकेट के दिनों में मसीहा कहे गए तो सियासत के दिनों में तालिबान खान जैसे शब्दों से नवाजे गए.