अयोध्या में आज श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण सम्पन्न हो गया. पीएम मोदी, सीएम योगी और संघ प्रमुख की मौजूदगी में 22 फीट लंबा ध्वज श्रीराम मंदिर के शिखर पर स्थापित कर दिया गया. इस मौके को पीएम मोदी ने राष्ट्र की सांस्कृतिक चेतना का उत्कर्ष काल कहा. पीएम मोदी ने कहा कि सदियों की वेदना आज विराम पा रही है और अब राम से राष्ट्र की ओर विकसित भारत के लक्ष्य के साथ चलना है.