पिछले कुछ दिनों से बिहार चर्चा में है. कारण है सूबे में लगातार पुल ढहने की घटनाओं का सामने आना. जिम्मेदारी की हालत तो ये है कि दशकों तक सत्ता में रह चुके दल मौजूदा हुकूमत पर सवाल उठाते हैं.जो हुकूमत में हैं वो माजी पर सवाल उठाते हैं. लेकिन सवाल यही कि इन खुदकुशी कर रहे पुल-पुलियों को वारदात को रोका कैसे जा सकता है? देखें दंगल.